Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण पर लगेगी लगाम? अरविंद केजरीवाल ने किया 15 पॉइंट फॉर्मूले का ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने IIT खड़गपुर के साथ वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए राउज एवेन्यू में नियंत्रण केंद्र बनाया.

दिल्ली में प्रदूषण पर लगेगी लगाम? अरविंद केजरीवाल ने किया 15 पॉइंट फॉर्मूले का ऐलान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में हर साल दीपावली के आसपास वायु प्रदूषण लोगों की परेशानियां बढ़ा देता है. इस समस्या को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इस बार पहले से एक्टिव नजर आ रही है. केजरीवाल सरकार इसबार पहले ही पटाखों की बिक्री पर बैन लगा चुकी है अब उसने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 15 पॉइंट फॉर्मूले का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा 2020 में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने समेत अन्य कदम उठाने से पिछले चार वर्ष में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. उन्होंने कार्य योजना की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इस साल करीब 5,000 एकड़ जमीन पर पराली के निपटान के लिए पूसा जैव-अपघटक का छिड़काव कराएगी.

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 233 एंटी-स्मॉग गन और 150 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लगाएगी. सरकार ने एक हरित कक्ष भी बनाया है जिसमें नौ वैज्ञानिक विशेषज्ञ होंगे जो स्थिति पर नजर रखेंगे."

पढ़ें- Delhi Pollution: फिर दिल्ली का दुश्मन बना प्रदूषण, इन इलाकों में हालात खराब

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने IIT खड़गपुर के साथ वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए राउज एवेन्यू में नियंत्रण केंद्र बनाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए 611 दल गठित किए हैं और वह धूल रोधी अभियान चलाएगी. सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए दलों का गठन किया है.

पढ़ें- 1 अक्टूबर से दिल्ली में आ सकती है बड़ी आफत, केजरीवाल सरकार के फैसले से व्यापारी खफा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा सरकार ई-कचरा पार्क भी बना रही है, जहां राष्ट्रीय राजधानी से एकत्रित किए गए इलेक्ट्रॉनिक कचरे का शोधन किया जाएगा.

पढ़ें- Delhi Air Pollution: भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध, प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने उठाया ये कदम

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पड़ोसी शहरों, केंद्र और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के साथ मिलकर काम करना चाहती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं पड़ोसी शहरों से 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का अनुरोध करता हूं ताकि डीजल के जेनरेटरों का इस्तेमाल न हो. जैसे कि दिल्ली में उद्योगों द्वारा पाइप से प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह अन्य राज्यों को भी ऐसा करना चाहिए."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement