भारत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. हालांकि, सोमवार के बाद बुधवार को फिर हवा में थोड़ा सुधार हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में कई महीनों से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. सरकार के कई नियम लागू करने के बावजूद भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. दिल्ली के ज्यादातर इलकों में एक्यूआई लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, इस हफ्ते सोमवार के बाद बुधवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया है. आज दिल्ली का औसतन AQI 312 दर्ज किया गया है.
कहां कितना AQI
आज सुबह 6 बजे, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने आनंद विहार में 316, अशोक विहार में 316, बवाना में 343, जहांगीरपुरी में 330, मुंडका में 352, नरेला में 281, पंजाबी बाग में 327 और वजीरपुर में 331 एक्यूआई दर्ज किया. आपको बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 400 से अधिक को 'गंभीर' माना जाता है.
बढ़ते प्रदूषण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप 4 पर अपना आदेश सुना दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगले दो दिनों के लिए AQI लेबल देखा जाए इसके बाद गुरुवार को डेटा लाएं, फिर हम देखेंगे कि पिछले दो दिनों में क्या रुझान रहा है. AQI लेवल देखने के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने से संबंधित मामले पर निर्णय लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.