Advertisement

Delhi News: चार बच्चों की मां ने सिलबट्टा और चाकू से गोदकर 2 साल की लव स्टोरी को दिया खौफनाक अंजाम

दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रमी की हत्या इतनी बेरहमी से की कि सबकी रूंह कांप जाए. महिला ने अपने प्रेमी की हत्या सिलबट्टा, पत्थर से कूटकर और चाकू से गोदकर की.

Latest News
Delhi News: चार बच्चों की मां ने सिलबट्टा और चाकू से गोदकर 2 साल की लव स्टोरी को दिया खौफनाक अंजाम

AI जनरेटेड प्रतिकात्मक फोटो.

Add DNA as a Preferred Source

साल 2022 में आई 'डार्लिंग्स' फिल्म तो सभी ने देखी होगी, जिसमें आलिया भट्ट ने मेन किरदार निभाया था. उसमें आलिया भट्ट अपने शराबी पति से परेशान होती है और इसी लत के चलते वो उसे जान से मारने के नए-नए तरीके खोजती है. कुछ ऐसी ही कहानी है दिल्ली की इस महिला की जिसने अपने शराबी प्रेमी को मारने के लिए सिलबट्टा, हथौड़ा और चाकू का इस्तेमाल किया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

लिव-इन में थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में रहने वाली मुन्नू अपने प्रेमी मोहम्मद तवारक उर्फ सालिह खान के साथ रहती थी. महिला के पति की मृत्यु 2018 में हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद महिला तवारक के साथ लिव में रहने लगी. महिला के चार बच्चे हैं. आरोपी महिला एक महीने पहले अपने गांव बिहार के खगड़िया गई थी. वहां से लौटने के बाद वो अपने प्रेमी की शराब की आदत से ज्यादा परेशान हो गई. प्रेमी केवल शराब ही नहीं पीता था बल्कि मुन्नी के साथ मारपीट, गाली-गलौज भी करता था. इसी से परेशान होकर महिला ने साहिल की हत्या पत्थर से कूटकर और चाकू से गोदकर कर दी. 


यह भी पढ़ें -दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा 12 घंटे तक पानी, 23-24 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति


 

खुद जुर्म किया कुबूल
घटना बीते मंगलवार दोपहर की है.  साहिल दोपहर में शराब पीकर आया और महिला को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला ने साहिल की हत्या कर दी. महिला ने थाने जाकर खुद सरेंडर किया. उसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और खून से लथपथ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement