Advertisement

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई CM, जानें Rekha Gupta की Net Worth से लेकर खाते तक का बैलेंस

Delhi New CM Rekha Gupta Property: दिल्ली में 6 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके थे. अब भाजपा की तरफ से दिल्ली में नए सीएम के रूप में रेखा गुप्ता का ऐलान हो चुका है. आइए जातने है कि Rekha Gupta की Net Worth और संपत्ति के बारे में सब कुछ

Latest News
 कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई CM, जानें Rekha Gupta की Net Worth से लेकर खाते तक का बैलेंस

Delhi New CM Rekha Gupta Property

Add DNA as a Preferred Source

Delhi New CM Rekha Gupta Property: कई दिनों के इंतजार के बाद अब दिल्ली को नया सीएम मिल चुका है. करीब 11 दिन के इंतजार के बाद अब रेखा गुप्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने जा रही है. रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होते ही राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा से विधायकी का चुनाव जीती थी. इनता ही नहीं रेखा गुप्ता वर्तमान में दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी है. 

अलग-अलग कंपनियों शेयर निवेश
50 साल की रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था. चुनावी हल्फनामें के मुताबिक रेखा गुप्ता के पास कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ की हैं. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई भी है. रेखा गुप्ता के बैंक खाते में 72.94 लाख रुपये जमा है. उन्होंने एलआईसी में 53 लाख  रुपये का निवेश भी हैं. इन्होंने अगल-अलग कंपनियां में शेयर भी खरीद रखे हैं. 

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 Live Updates: भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर लागू किया गया इमरजेंसी प्लान, ऐसे डायवर्ट की जा रही भीड़

224 ग्राम ज्वैलरी
इन्‍होंने शेयर में कुल 9.29 लाख रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम कोई भी कार नहीं हैं. बल्कि इनके पति के नाम पर एक एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है. इनके पास 224 ग्राम ज्वैलरी हैं. वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है.

रेखा गुप्ता की अचल संपत्ती की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में एक-एक है. इसके अलावा, दिल्ली के रोहिणी में इनके पति के नाम पर भी एक घर है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement