भारत
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में अब दिन प्रतिदिन सुधार देखने को मिल रहा है. आज 200 से कम एक्यूआई दर्ज किया है. दिल्ली ही नहीं एनसीआर में प्रदूषण अब कम हो रहा है.
Delhi Pollution: करीब 60 दिनों बाद अब दिल्ली की हवा में सुधार दिख रहा है. लगातार आज तीसरे दिन दिल्ली की एक्यूआई में लगातार गिरवाट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ दिल्ली में अब ठंड भी बढनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार की रात दिल्ली में सबसे ठंडी रात थी. इस रात को दिल्ली का तापमना 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
200 से कम रहा एक्यूआई
अब केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के साथ एनसीआर में भी प्रदूषण कम हो रहा है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की एयर क्वालिटी भी अब मध्यम श्रेणी में दर्ज की जा रही है. दिल्ली की बात करें तो आज की सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी का एक्यूआई 185 दर्ज किया गया है. नोएडा का एक्यूआई 153 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
GRAP-4 की पांबदी हटी
खतरनाक श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से राजधानी में GRAP-4 लागू किया गया था. लेकिन क्योंकि अब प्रदूषण के स्तर में कमी आई है और दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, इसलिए सुप्रिम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 हटना की इजाजत दे दी है.
बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.