Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, रोहिणी में 340 हुआ दर्ज

Delhi Pollution: इस समय दिल्ली ठंड और पॉल्यूशन को डबल अटैक झेल रही है. दिल्ली की हवा किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं है. आज औसत AQI 370 पर बना हुआ है.

Latest News
Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, रोहिणी में 340 हुआ दर्ज


Delhi Pollution

Add DNA as a Preferred Source

Delhi Pollution: दिल्ली में वायू प्रदूषण अब भी उसी स्थिति में बना हुआ हैं. चारों तरफ बस धुंध ही दिखाई दे रही है. आज यानी 1 दिसंबर की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध के कारण दूर दृष्टता भी कम रही है. नवंबर का पूरा महीना प्रदूषण की भेंट रहा है. हाल ही में सबसे प्रदूषित नवंबर के महीना रहा है. इस महीने में एक्यूआई के खतनाक रिकॉर्ड बने हैं. 

370 तक पहुंचा आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ज्यादातर जगहों में बेहद खराब (Very Poor) केटेगरी में बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 पर बना हुआ है.  1 दिसंबर को सुबह के समय सबसे ज्यादा एक्यूआई रोहिणी में 340 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के आस-पास नोएडा, गाजियाबाद 350 के आस-पास आंकड़ा है. 


ये भी पढ़ें-फोन स्नैचिंग के लिए चलती ट्रेन के पास खड़ा था चोर, जब एकदम पास से गुजरी रेल फिर हुआ ये, देखें Video


इन इलाकों में कितना रहा एक्यूआई
दिल्ली के अलीपुर 336, आनंद विहार 379,  अशोक विहार 356, जहंगीर पुरी 391, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 374, कनॉट प्लेस 360, दरियागंज 357, मुंडका 383, द्वारका 368, लोधी रोड 282, रोहिणी 359, सत्यवती कॉलेज 370, पूसा 314, उत्तम नगर 360, वजीरपुर 372, नोएडा 361, ग्रेटर नोएडा 361 और गाजियाबाद में 353 दर्ज किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement