भारत
Delhi Crime News: दिल्ली में 10वीं की परीक्षा देकर लौटी ने आरोप लगाए कि घर लौटते समय उसका अपहरण किया गया और उसके साथ छेड़खानी की गई.
डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की के अपहरण और छेड़खानी की बात सामने आई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो सच्चाई पता चली उसने सबको हैरान कर दिया. 10वीं में पढ़ने वाली इस लड़की का पेपर अच्छा नहीं गया था. लड़की इसी बात से परेशान थी. घरवालों के सामने खुद को बचाने के लिए लड़की ने खुद ही अपने अपहरण और छेड़खानी की कहानी रच डाली. अब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस पूरी कहानी की पोल खोल दी है.
मामला दिल्ली के भजनपुरा का इलाके का है. 15 मार्च को स्कूल से लौटी 10वीं कक्षा की लड़की ने अपना अपहरण होने और छेड़खानी की बात कही. उसने बताया कि जब वह स्कूल से लौट रही थी तो दो-तीन लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया और किसी सुनसान जगह पर ले गए. लड़की ने यह भी कहा कि इन लड़कों ने उससे छेड़खानी की और बदसलूकी की.
यह भी पढ़ें- कौन है मनीष कश्यप? जिसपर पर 27 से ज्यादा केस दर्ज, बिहार में गिरफ्तारी को लेकर बवाल और आगजनी
घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
बेटी की बातें सुनकर घर के लोग हैरान रह गए. वे इस मामले की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे. लड़की का मेडिकल कराया गया और दिल्ली महिला आयोग के सदस्यों ने उसकी काउंसलिंग कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की गई. लड़की ने पुलिस को जिस जगह घटना होने की बात बताई, वहां पुलिस को सीसीटीवी कैमरे भी मिल गए.
यह भी पढ़ें- शख्स ने कुत्ते के साथ हैवानियत की सारी हदें की पार, रेप कर बनाया वीडियो, पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि लड़की झूठ बोल रही थी जबकि ऐसा कुछ कभी हुआ नहीं था. काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि उसका एक पेपर खराब गया था. उसे डर था कि नंबर कम आएंगे तो मम्मी-पापा नाराज होंगे. इसी नाराजगी से बचने के लिए उसने पूरी कहानी रच डाली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.