Advertisement

Delhi Election: साउथ दिल्ली की 10 में से 6 सीटों पर कांटे की टक्कर, AAP, BJP या Congress, कौन फतेह करेगा राजधानी का ये किला?

दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा की सीटों में से 6 सीटों पर कांटे की टक्कर की स्थिति बनी हुई है. जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आता जा रहा है, वैसे ही साउथ दिल्ली की सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प और प्रासंगित होता जा रहा है. पढ़िए रिपोर्ट.

Latest News
Delhi Election: साउथ दिल्ली की 10 में से 6 सीटों पर कांटे की टक्कर, AAP, BJP या Congress, कौन फतेह करेगा राजधानी का ये किला?

भारतीय मतदाता (सांकेतिक तस्वीर)

Add DNA as a Preferred Source

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर महज दो दिनों का ही समय बचा हुआ है. वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी घमासान वैसे ही बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पर्टियां सभी तबकों और सभी इलाकों को साधने में बड़े स्तर पर जुटी हुई है. इसी क्रम में सियासी दलों की नजर दक्षिणी दिल्ली इलाके पर है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा की सीटें आती हैं. इस 10 सीटों में से 6 सीटों पर कांटे की टक्कर बनी हुई है. जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आता जा रहा है, वैसे ही साउथ दिल्ली की सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प और प्रासंगित होता जा रहा है. 

इन सीटों पर हो रहा बेहद रोचक मुकाबला
साउथ दिल्ली के भीतर सबसे रोचक मुकाबला कालकाजी और छतरपुर सीट पर देखने को मिल रहा है. इन दोनों ही सीटों पर आप बनाम बीजेपी की सीधी भिड़ंत दिख रही है. हालांकि कांग्रेस भी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत लगा रही है. सभी दलों ने यहां पर अपने-अपने स्टर प्रचारकों को उतार रखा है. साउथ दिल्ली की कई सीटें संभ्रांत वोटर्स का गढ़ मानी जाती है. कालका जी सीट की बात करें तो यहां से आप पार्टी से दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में मौजूद हैं. वहीं बीजेपी ने रमेश बिधुड़ी जैसे अपने कद्दावर नेता को उतारा हुआ है. कांग्रेस से अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं छतरपुर सीट की बात करें तो आप से यहां मैदान में ब्रह्मसिंह तंवर हैं. वहीं बीजेपी से करतार सिंह तंवर प्रत्याशी हैं. काग्रेस से राजेंद्र तंवर पर भरोसा जताया गया है. इस सीट पर गुर्जर और पूरवांचली मतदाता अच्छी संख्या में मौजूद हैं.

साउथ दिल्ली में आती हैं ये 10 विधानसभा की सीटें
साउथ दिल्ली क्षेत्र में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. इनमें बिजवासन, पालम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर शामिल हैं. 6 सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. ये सीटें कालकाजी, तुगलकाबाद, संगम विहार, छतरपुर महरौली और बदरपुर की हैं. वहीं, पिछले विधानसभा के चुनाव में साउथ दिल्ली से बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली थी, वो सीट बदरपुर की थी.  2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. इस बार इस सीट पर आप प्रत्याशी रामसिंह और बीजेपी के उम्मीदवार एनडी शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है. महरौली सीट पर आप से महेंद्र चौधरी बाजेपी से  गजेंद्र यादव और कांग्रेस से पुष्पा सिंह मैदान में हैं. तुगलकाबाद सीट पर आप से सहीराम पहलवान बीजेपी से रोहताश बिधूड़ी और कांग्रेस से विरेंद्र बिधूड़ी मैदान में हैं. संगम विहार सीट से आप से दिनेश मोहनिया बीजेपी से चंदन चौधरी और कांग्रेस से हर्ष चौधरी मैदान में हैं. राजधानी का ये कीला वहीं पार्टी भेद सकेगी, जिसको यहां के लोकल और पूर्वांचली लोगों का भरपूर मत हासिल हो सकेगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Election: बजट ने बढ़ा दी अरविंद केजरीवाल की टेंशन, दिल्ली में मिडिल क्लास का वोट कहीं कर ने दे बड़ा खेल!


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement