Advertisement

Housing Scheme: हर वर्ग को मिलेगा अपना घर, DDA ने लॉन्च की 3 हाउसिंग स्कीम, मजदूर से अमीर तक के पास होगा अपना छत

Housing Schemes: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नए वर्ष में तीन नए  हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू चुका है. 

Latest News
Housing Scheme: हर वर्ग को मिलेगा अपना घर, DDA ने लॉन्च की 3 हाउसिंग स्कीम, मजदूर से अमीर तक के पास होगा अपना छत
Add DNA as a Preferred Source

DDA News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नए साल के अवसर पर 3 नई आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है. इसके तहत कुल 8,389 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बुकिंग 15 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक चलेगी. ये योजनाएं श्रमिक आवास योजना-25, सबका घर आवास योजना-25 और स्पेशल हाउसिंग योजना-25 के नाम से लॉन्च की गई है. फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, ईस्ट ऑफ लोनी, जाफराबाद, रोहिणी और फैज रोड जैसे इलाकों में उपलब्ध होंगे.

श्रमिकों के लिए विशेष योजना
इस योजना के तहत कुल 700 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं. फ्लैट मुख्य रूप से श्रमिक वर्ग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों के लिए उपलब्ध हैं. इन फ्लैटों की कीमत 8.08 लाख रुपये से 8.86 लाख रुपये के बीच है. DDA ने इन फ्लैटों पर 25% की छूट देने की घोषणा की है. पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये और बुकिंग राशि 50,000 रुपये रखी गई है. ये सभी फ्लैट नरेला क्षेत्र में स्थित हैं.

हर वर्ग के लिए विकल्प
सबका घर आवास योजना-25 के तहत EWS, LIG (लोअर इनकम ग्रुप), MIG (मिडिल इनकम ग्रुप), और HIG (हायर इनकम ग्रुप) श्रेणियों के लिए 7,579 फ्लैट उपलब्ध हैं. ये फ्लैट नरेला, सिरसपुर और लोक नायक पुरम जैसे इलाकों में स्थित हैं. कीमतें 10.50 लाख रुपये से 1.29 करोड़ रुपये तक हैं.

पंजीकरण राशि 25,000 रुपये तय की गई है. बुकिंग राशि फ्लैट की श्रेणी के अनुसार है:

EWS: 50,000 रुपये
LIG: 1 लाख रुपये
MIG: 4 लाख रुपये
HIG: 10 लाख रुपये
महिलाओं, युद्ध विधवाओं, सेवानिवृत्त कर्मियों, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांगों और SC/ST वर्ग के आवेदकों को विशेष छूट मिलेगी.

नीलामी के जरिए फ्लैट का आवंटन
इस योजना में कुल 110 फ्लैट शामिल किए गए हैं, जो वसंत कुंज, द्वारका, जहांगीरपुरी, ईस्ट ऑफ लोनी, जाफराबाद, रोहिणी और फैज रोड में स्थित हैं. इन फ्लैटों की बिक्री नीलामी के माध्यम से होगी.

नीलामी के लिए पंजीकरण शुल्क
LIG फ्लैट: 4 लाख रुपये
MIG फ्लैट: 10 लाख रुपये
HIG फ्लैट: 15 लाख रुपये
इन फ्लैटों की कीमत 29 लाख रुपये (LIG) से 1.77 करोड़ रुपये (HIG) तक है.


ये भी पढ़ें- बाइक के साइलेंसर से जलाई आग, वायरल हुआ KGF स्टाइल जुगाड़


आवेदन की प्रक्रिया
DDA की इन योजनाओं में पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक आवेदक 15 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक फ्लैट की बुकिंग करा सकते हैं. DDA की यह पहल हर वर्ग के लोगों को किफायती और बेहतर आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement