भारत
कोर्ट ने इस घटना को लेकर सभी 7 मुजरिमों को फांसी की सजा सुनाई है. मृतक का नाम विष्णु माल है.
पश्चिम बंगाल से एक खौफनाक कत्ल के मामले में 7 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. कत्ल का ये मामला हुगली जिले का है. कत्ल की घटना साल 2020 की है. कोर्ट ने इस घटना को लेकर सभी 7 मुजरिमों को फांसी की सजा सुनाई है. मृतक का नाम विष्णु माल है. प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर शख्स की हत्या करके उसके टुकड़े कर दिए. अपराधियों ने शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव के 7 टुकड़े कर दिए, और उसकी बॉडी के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंककर ठिकाने लगा दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल छा गया था.
मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े हत्या का है
हत्या का ये मामला चुचुड़ा क्षेत्र का है. ये मामला मुजरिम विशाल दास से संबंधित है. विशाल को शक था कि विष्णु माल और उसकी प्रेमिका के बीच अफेयर चल रहा है. शक की बुनियाद पर उसने विष्णु का अपहरण कर लिया था. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी के साथ उसकी हत्या कर दी थी.
हुगली जिला कोर्ट ने सुनाई सजा
पुलिस को हत्या के पीछे की वजह को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस केस की सुनवाई चार साल तक चली. उसके बाद हुगली जिला कोर्ट की तरफ से इसको लेकर फैसला सुनाया गया. सुनवाई के दौरान जज शंकर घोष की ओर से 7 आरोपियों को फांसी की सजा दी गई. साथ ही एक आरोपी को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई. वहीं एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से