सिंधिया को यादवेंद्र तो शिवराज को प्रताप भानु देंगे चुनौती, कांग्रेस ने 8वीं सूची में इन चेहरों पर जताया भरोसा

रईश खान | Updated:Mar 28, 2024, 12:22 AM IST

Jyotiraditya Scindia and Shivraj Singh

congress candidate list: कांग्रेस की उम्मीदावरों की आठवीं सूची जारी की है. जिसमें मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड से तीन, तेलंगाना से चार और उत्तर प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट गुना से राव यादवेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है. वह केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देंगे. जबकि विदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा  को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है.

शिवराज सिंह चौहान दो दशक बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की तरफ से पहली बार गुना से लोकसभा उम्मीदवार हैं. इससे पहले वह गुना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे, लेकिन चार साल पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. कांग्रेस की गुरुवार को उम्मीदावरों की आठवीं सूची जारी की है. जिसमें मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड से तीन, तेलंगाना से चार और उत्तर प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

UP पर इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

मध्य प्रदेश

झारखंड

तेलंगाना

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने सात अलग-अलग सूची जारी करके कुल 194 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 Congress Candidate List