Advertisement

उदयपुर के बाद बीकानेर राजघराने में भी विवाद, जूनागढ़ किला-लालगढ़ पैलेस को लेकर बुआ-भतीजी में ठनी, FIR दर्ज

Bikaner Royal Rumble: राजीव मिश्रा ने दावा किया कि सिद्धि कुमारी के पिता नरेंद्र सिंह ने 1999 में 19 वर्ष के तीन लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जो कुल 57 साल के थे.

Latest News
उदयपुर के बाद बीकानेर राजघराने में भी विवाद, जूनागढ़ किला-लालगढ़ पैलेस को लेकर बुआ-भतीजी में ठनी, FIR दर्ज

siddhi kumari and rajyashri kumari

Add DNA as a Preferred Source

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार का संपत्ति विवाद अभी थमा नहीं था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया. बीकानेर में पूर्व राजपरिवार का मामला थाने पहुंच गया है. अरबों की संपत्ति और ट्रस्ट को लेकर बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी और महाराजा करणी सिंह की बेटी राजश्री कुमारी के बीच ठन गई हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बिछवाल थाने में FIR दर्ज कराई है.

हालांकि, बुआ राजश्री कुमारी और भतीजी सिद्धि कुमारी के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है. करीब 11 महीने पहले भी सिद्धी कुमार ने अपनी बुआ राजश्री कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठे तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. यह विवाद अरबों की संपत्ति के साथ-साथ लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मी निवास पैलेस और जूनागढ़ किला पर दावे को लेकर भी है.

सिद्धि कुमारी के खिलाफ मंगलवार को एक होटल एजेंसी के संचालन में कथित रूप से हस्तक्षेप करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया, जबकि सिद्धि कुमारी के ट्रस्ट द्वारा उनकी बुआ के खिलाफ संपत्ति के कथित दुरुपयोग के आरोप में एक और FIR दर्ज की गई. 

सिद्धि कुमारी के खिलाफ FIR मेसर्स गोल्डन ट्राइंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव मिश्रा ने दर्ज कराई, जो राज्यश्री कुमारी या उनके ट्रस्ट की ओर से लक्ष्मी निवास होटल का प्रबंधन करता है.

57 साल लीज पर की थी होटल
सिद्धि कुमारी पर आरोप लगाया कि वह होटल के संचालन में अड़ंगा लगाती हैं. राजीव मिश्रा ने दावा किया कि सिद्धि कुमारी के पिता नरेंद्र सिंह ने 1999 में 19 वर्ष के तीन लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जो कुल 57 साल के थे. लीज के लिए भुगतान किए जाने के बावजूद सिद्धि कुमारी और उनकी बहन ने चेक के माध्यम से अतिरिक्त 4 करोड़ रुपये लिए. जब लीज नहीं बढ़ाई गई तो कथित तौर पर भुगतान का पैसा वापस नहीं किया.

वहीं, सिद्धि कुमारी से जुड़े ट्रस्टों के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने उनकी चाची राजश्री कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें संपत्ति के कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement