बिहार के मधेपुरा में DM की कार हुई बेकाबू, 5 लोगों को कुचला, महिला समेत 3 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 21, 2023, 01:08 PM IST

Bihar accident (photo social media)

Bihar Crime News: मधेपुरा के फुलपरास पुरवारी टोला प्लाजा के पास यह हादसा हुआ है. पुलिस ने एक्सीडेंट में तीन की मौत की पुष्टि की है.

डीएनए हिंदी: बिहार के मधेपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला अधिकारी (DM) की कार पांच लोगों को कुचलते हुए निकल गई. घटना फुलपरास पुरवारी टोला प्लाजा के पास की है. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद डीएम और उनके अधिकारी मौके से फरार हो गए. गुस्साए लोगों ने रोड़ जाम कर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुआ. मरने वालों में 27 वर्ष की महिला,उसकी 7 साल की बेटी और सड़क पर काम करने वाला एक मजदूर शामिल है. उन्होंने बताया कि अधिकारी की गाड़ी ने पहले महिला और बच्चे को टक्कर मारी. उसके बाद एनएच-57 पर काम कर मजदूरों को रौंदते हुए डिवाइडर से जा टकराई. घायलों को दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराय गया है.

ये भी पढ़ें- 10 लाख नौकरियां, महिलाओं को सालाना 10 हजार, कांग्रेस के बड़े वादे

जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा के फुलपरास पुरवारी टोला प्लाजा के पास डीएम की कार अचानक नियंत्रित हो गई और वहां मौजूद लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. आगे जाकर वह डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बारे में जबतक लोग कुछ समझ पाते अधिकारी और उनका ड्राइवर एक बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच-57 को जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने डीएम की गाड़ी को भी तोड़ दिया. फुलपरास थाना के पास फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल पर ही खड़ी रही लेकिन ड्राइवर समेत सवार लोग फरार हो गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar News Bihar Crime Bihar police