Advertisement

पंजाब के CM भगवंत मान इस प्रमुख पद से देना चाहते हैं इस्तीफा, बोले- केजरीवाल से करूंगा बात

भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब आप संयोजक पद छोड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे. मान ने इस पद से इस्तीफा देने की इच्छा भी व्यक्त की.

Latest News
पंजाब के CM भगवंत मान इस प्रमुख पद से देना चाहते हैं इस्तीफा, बोले- केजरीवाल से करूंगा बात
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann

 

 

Add DNA as a Preferred Source

पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. तब भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब से ही वह मुख्यमंत्री हैं. सीएम के अलावा वह AAP पंजाब इकाई का संयोजक भी हैं. 2017 को पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी. उस समय वह संगरूर से सांसद थे. भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री और संयोजक पद दोनों की साथ-साथ भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने एक पद से इस्तीफा देने की पेश की है.

भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब आप संयोजक पद छोड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे. मान ने इस पद से इस्तीफा देने की इच्छा भी व्यक्त की. चब्बेवाल में एक रैली को संबोधित करने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह 7 साल से पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष पद पर हैं. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री होने के नाते मेरे पास बड़ी जिम्मेदारियां हैं. मेरे पास 13-14 विभाग हैं. मैं पूर्णकालिक प्रदेश इकाई प्रमुख की नियुक्ति के लिए पार्टी से बात करूंगा ताकि जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जा सके. 

महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये देना लक्ष्य
सीएम भगवंत मान ने रविवार को कहा कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये उपलब्ध कराना है. भगवंत मान ने यह बात होशियारपुर जिले के चब्बेवाल निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल के लिए प्रचार के दौरान कही. चब्बेवाल में सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माताएं और बहनें केवल आम आदमी पार्टी की रैलियों में इसलिए आती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आप सरकार उनकी जरूरतों का ख्याल रखती है.

उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये उपलब्ध कराना है. आप ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो हर महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इस साल मई में मान ने कहा था कि उनकी सरकार महिलाओं को 1,000 रुपये की जगह 1,100 रुपये देगी. चब्बेवाल में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने इशांक की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक युवा उम्मीदवार हैं जो स्थानीय मुद्दों को समझते हैं.

इशांक आप के होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल के बेटे हैं. इस अवसर पर मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) दोनों पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस पर हमला करते हुए मान ने कहा कि वे सत्ता के लिए लड़ते हैं, जबकि हम आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई है और अच्छे स्कूल एवं अस्पताल बनवा रहे हैं. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement