Advertisement

Bengaluru Cafe Blast के आरोपी को NIA ने हिरासत में लिया, 12 दिन बाद बेल्लारी से दबोचा गया

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी को NIA की टीम ने 12 दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार हिरासत में ले लिया है. 

Latest News
Bengaluru Cafe Blast के आरोपी को NIA ने हिरासत में लिया, 12 दिन बाद बेल्लारी से दबोचा गया

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का आरोपी अरेस्ट

Add DNA as a Preferred Source

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के आरोपी को 12 दिनों तक चली लुका-छिपी के बाद एनआईए की टीम ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है. आरोपी को बेल्लारी से पकड़ा गया और अब उससे सघन पूछताछ की जाएगी. आरोपी की पहचान शब्बीर के तौर पर हुई है. 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया था. इस हमले में 10 लोग घायल हुए थे. हादसे के 5 दिन बाद जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कौ सौंपी गई थी. कैफे में बम रखते हुए संदिग्ध शब्बीर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आया था. पहले आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की खबर थी, लेकिन NIA ने दोपहर बाद एक बयान जारी करके कहा है कि हमने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. मीडिया से आग्रह है कि वह अटकलें ना लगाए.

यह भी पढे़ं: Haryana floor test: नायब सैनी सरकार ने पेश किया विश्वासमत 

10 लाख रुपये का इनाम किया गया था घोषित 

ANI के मुताबिक, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की सूचना देने के लिए एनआईए ने 10 लाख रुपये का नाम इनाम देने की घोषणा की थी और आरोपी शब्बीर को वॉन्टेड भी घोषित किया था. 5 दिनों तक सघन जांच और छापेमारी के बाद आखिरकार वह एजेंसी के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 1 मार्च को संदिग्ध ने कैफे के काउंटर पर बैग रखा था और कुछ ही मिनट में वहां जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में 10 लोग घायल हुए थे.


यह भी पढे़ं: PM Modi ने रखी 3 सेमीकंडक्टर प्लांट की नींव, किसे होगा कितना लाभ? यहां समझिए


आरोपी के बैकग्राउंड की होगी पड़ताल 

उम्मीद है कि जांच टीम अब आरोपी से उगलवाएगी कि इसके पीछे उसका क्या मकसद था. आरोपी शब्बीर के बैकग्राउंड की भी जांच की जाएगी. इसके अलावा, वह किसी संदिग्ध संगठन से जुड़ा है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी. शहर के भीड़-भाड़ वाले कैफे में ब्लास्ट सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है. 


यह भी पढ़ें:  रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट करने वाले आरोपी की तस्वीर CCTV में कैद


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement