Advertisement

UP News: पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े जुआरी, हमले में दरोगा समेत एक सिपाही घायल, ऐसे बचाई जान

यूपी के बरली में शराबियों और जुआरियों के एक गैंग ने गश्त कर रही पुलिस पर हमला कर दिया है. इस हादसे मे दरोगा समेत एक सिपाही घायल भी हुआ है. आइए जानते है पूरा मामला

Latest News
UP News: पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े जुआरी, हमले में दरोगा समेत एक सिपाही घायल, ऐसे बचाई जान

UP News

Add DNA as a Preferred Source

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जुआरियों की गैंग ने गश्त कर रही पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. ये जुआरी पुलिस टीम पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. इस हमले में दरोगा समेत एक सिपाही के घायल होने की खबर हैं. जुआरियों पुलिस की टीम पर लाठी-डंडो से खूब पीटा है. एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में खुद को बंदकर अपनी जान बचाई.

इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 15 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बरेली नगर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बाकी बचे हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएंगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार दिवाली की रात थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. 

लाठी- डंडो से किया हमला

जब पुलिस टीम होली चौक पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी. वह शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने उन सभी लोगों  से वहां से हटने के लिए कहा बस इस उन्होंने पुलिस की टीम पर पत्थरों और लाठी- डंडो से हमला कर दिया. हमले में दरोगा सुभम चौधरी और सिपाही मनीष घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement