Advertisement

Atul Subhash: मेट्रीमोनियल से मुलाकात, 2019 में शादी, 5 सालों में ऐसा क्या हुआ कि इंजीनियर ने दी जान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

बेंगलुरु के एआई इंजीनियर की आत्महत्या के बाद कई लोगों के मन में सवाल है कि दोनों ने जब लव मैरिज की तो इंजीनियर को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी. आइए जानें इन सवालों के जवाब.

Latest News
Atul Subhash: मेट्रीमोनियल से मुलाकात, 2019 में शादी, 5 सालों में ऐसा क्या हुआ कि इंजीनियर ने दी जान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Add DNA as a Preferred Source

Atul Subhash Suicide Case: सोशल मीडिया पर इंजीनियर अतुल सुभाष का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. अब अतुल दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी आत्महत्या से पहले लगभग डेढ़ घंटे के वीडियो में बताया है कि वे जज और अपनी पत्नी से कितने प्रताड़ित थे. उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि मेरी अस्थियां तब तक न विसर्जित की जाएं जब तक मुझे न्याय न मिल जाए. 

कौन हैं अतुल सुभाष?
34 साल के अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे. वे बेंगलुरु में एआई इंजीनियर थे. अतुल एक बड़ी कंपनी में बड़े पद पर थे. उन्होंने अपनी पत्नी और उनके परिजनों पर तंग करने और फैमिली कोर्ट की जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी जान लेने से 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कौन है अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया
निकिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं. निकिता ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और एमबीए फाइनेंस की पढ़ाई की थी. अब निकिता पर उनके पति अतुल जो अब दुनिया में नहीं रहे हैं, ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल ने वीडियो में यह भी कहा था कि निकिता चार-चार पांच दिन तक नहाती नहीं थीं, इसलिए वे उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पाते थे. 

कैसे हुई थी अतुल-निकिता की मुलाकात?
अतुल और निकिता का मुलाकात साल 2019 में एक मैट्रीमोनियल साइट से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी. दोनों की शादी वाराणसी के एक होटल में हुई. शादी के बाद वे पति के साथ बेंगलुरु चली गईं. शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बच्चा होने के बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. झगड़ों की वजह से निकिता अपने बेटे व्योम को लेकर मायके जौनपुर आ गईं. 

अब शुरू हुआ मुकदमे दर्ज कराने का सिलसिला
निकिता जौनपुर आ गईं, पर दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं हुआ. निकिता ने अतुल और उसके परिवार के ऊपर 9 केस दर्ज कराए. 6 लोअर कोर्ट में और तीन हाईकोर्ट में. सुभाष ने अपने 24 पेज के सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि उनकी पत्नी ने उनके ऊपर जब दहेज का केस लगाया तो उनके पूरे परिवार को लगभग 120 बार जौनपुर कोर्ट में पेशी के आना पड़ा. अतुल ने कहा कि जिस व्यक्ति को सालभर में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हों, वह निजी तौर पर 40 बार कोर्ट की पेशी पर पहुंचना होता है. अतुल ने कहा कि जिस व्यक्ति को सालभर में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हों, वह निजी तौर पर 40 बार कोर्ट की पेशी पर पहुंचना होता है.

कौन हैं रीता कौशिक?
अतुल ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड वीडियो में फैमिल कोर्ट जज रीता कौशिख के नाम का भी जिक्र किया है. उन्होंने जज पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. रीता कौशिक जौनपुर में फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज हैं. उनका जन्म 1 जुलाई 1968 में हुआ और न्यायिक पारी की शुरुआत 20 मार्च 1996 में मुंसिफ के तौर पर की थी. वे 2018 में पहली बार अयोध्या फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज बनीं. 2022 तक अयोध्या में रहने के बाद जौनपुर आ गईं. अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि निकिता ने कहा, 'तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते, तो इस पर जज कौशिख हंसने लगी थीं.' नोट के अनुसार, सुभाष ने कहा था, 'मैम आप अगर एनसीआरबी का डेटा देखें तो लाखों आदमी सुसाइड कर रहे हैं झूठे केस की वजह से.'


यह भी पढ़ें - Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष ने बेटे के लिए छोड़ी चिट्ठी, 'तुम्हारे लिए 1000 बार मर जाता, लेकिन...'


 

निकिता और परिवार पर FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बेंगलुरु पुलिस ने अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. चारों आरोपियों पर (BNS) की धारा 108 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने और धारा 3(5) के तहत सामूहिक रूप से किसी की खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement