'उन्होंने हमें खत्म करने की हर संभव कोशिश की', अंतरिम जमानत के बाद बोले CM केजरीवाल

आदित्य प्रकाश | Updated:May 11, 2024, 01:56 PM IST

आप मुख्यालय से बोलते हुए CM केजरीवाल

पार्टी मुख्यालय से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा है. 

दिल्ली आबकारी नीति केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम बेल हासिल करने बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज कनॉट प्लेस में मौजूद हनुमान मंदिर पंहुचे. वहां से वो पार्टी मुख्यालय आ गए. पार्टी के हेडक्वार्टर में सीएम केजरीवाल को भव्य तरीके से स्वागत किया गया. पार्टी मुख्यालय से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय से कहा, 'उन्होंने हमें खत्म करने की हर संभव कोशिश की है... मैं आप सभी के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं. हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए.'

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आज हमने भागवत मान के साथ हनुमान जी के दर्शन किए. हमारा दल अभी नया दल है. लेकिन आज हमारे दल को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमारे दल के बड़े नेताओं को जेल में कैद किया गया. मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाला गया. उन्होंने सोचा दल समाप्त हो जाएगा हो. लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि ये दल एक विचार धारा है एक सोच है'

CM केजरीवाल- ये तानशाही है
उन्होंने आगे कहा कि, 'आज उन्होंने लुच्चे और डकैतो तो भर रखा है... जिस पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. आज केजरीवाल को क्यो गिरफ्तार किया गया, क्योंकि देश में एक मिशन के तहत कार्य हो रहा है, और वो मिशन है वन नेशन वन लीडर. अगर ये चुनाव ये जीत गए तो सबसे पहले वो योगी की को बाहर करेंगे, दो महीने में बाहर कर देंगे, ये तानशाही है. साथ ही CM केजरीवाल ने कहा कि 'ये इंडिया अलायंस से पूछते हैं कि आपका पीएम कौन है मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका पीएम कौन है... 2025 में मोदी जी 75 साल के हो रहे हैं.. 2014 में मोदी जी ने ही कहा था कि 75 साल के बाद नेता को रिटायर्ड कर दिया जाएगा.. आडवाणी को रिटायर्ड किया मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड किया... अब बीजेपी बताए मोदी जी की गारंटी कौन पूरी करेगा.'

 
 

Arvind Kejriwal press conference Delhi interim bail