भारत
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी शिवसेना में हुई फूट के लिए खुद जिम्मेदार हैं. उन्हीं की वजह से सांसदों और विधायकों ने उनका साथ छोड़ा है. अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को नसीहत भी दी है.
डीएनए हिदी: केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) ने मुंबई (Mumbai) में पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भाजपा को धोखा दिया है और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी की बैठक में उन्होंने सोमवार को कहा कि राजनीति में हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन विश्वासघात नहीं.
अमित शाह ने कहा है कि शिवसेना में पड़ी फूट के लिए खुद उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं. अमित शाह ने कहा कि लालच की वजह से उनके अपनों ने साथ छोड़ दिया है. अमित शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया है.
'मुझे ED से नहीं लगता डर... फिर 55 घंटे या 5 साल तक बैठाकर कर लो पूछताछ', राहुल गांधी का केंद्र पर हमला
अमित शाह ने बताया क्यों शिवसेना में हुई फूट
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे की लालच की वजह से पार्टी का एक धड़ा उनके खिलाफ हो गया. अमित शाह ने साफ इनकार किया कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने में बीजेपी का हाथ है. अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने न केवल भारतीय जनता पार्टी को धोखा दिया बल्कि उन्होंने विचारधारा को भी धोखा दिया और महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का भी अपमान किया.
Manish Sisodia बोले- दबाव बनाने पर अधिकारी ने दे दी जान, सीबीआई ने खारिज किया दावा
बंद कमरों में बीजेपी नहीं करती है राजनीति
अमित शाह ने कहा कि सत्ता की लालच ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को सीमित कर दिया है, न कि बीजेपी ने. उन्होंने कहा, 'मैं फिर से कहना चाहता हूं कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था. हम ऐसे लोग हैं जो खुलेआम राजनीति करते हैं, बंद कमरों में नहीं.'
Congress की मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर BJP का तंज- ये है राहुल गांधी का रिलॉन्च 4.0
'राजनीति में धोखा देने वालों को दंड देना जरूरी'
अमित शाह ने कहा कि राजनीति में धोखा देने वालों को दंडित किया जाना चाहिए. यह मुंबई में आगामी निकाय चुनावों के लिए मिशन 150 के जरिए हासिल किया जा सकता है. बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निकाय है, जिसे बीजेपी लंबे समय से हासिल करने की कोशिश कर रही है.
UP civic polls: निकाय चुनावों के बाद ये कदम उठाएगी BJP, बड़े स्तर पर होंगे संगठन में बदलाव
बीएमसी इलेक्शन पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य बीएमसी चुनाव में 150 सीटें जीतना है. जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है, उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ नहीं जो विचारधारा को धोखा देती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.