Advertisement

प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP 4 के बाद GRAP 3 के प्रतिबंध भी हटाए, जानें क्या मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में गिरावट के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटा लिये. बता दें, बीते दिन ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटाने के बाद ये फैसला आया है.

Latest News
प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP 4 के बाद GRAP 3 के प्रतिबंध भी हटाए, जानें क्या मिलेगी राहत
Add DNA as a Preferred Source

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को GRAP 3 प्रतिबंध हटा दिए. यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के कारण GRAP 4 प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद उठाया गया है.

निर्माण गतिविधियों पर राहत नहीं
CAQM ने अपने बयान में कहा कि GARP पर उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक की और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ IMD/IITM के पूर्वानुमानों की समीक्षा की. सीएक्यूएम के बयान में कहा गया है, 'आईएमडी/आईआईटीएम की तरफ से की गई वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और तेज हवा की गति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर रहने की संभावना है.'

बयान में कहा गया है, 'निर्माण परियोजना स्थल आदि, जिन्हें विभिन्न वैधानिक निर्देशों, नियमों, दिशानिर्देशों आदि के उल्लंघन/गैर-अनुपालन के कारण बंद करने के विशिष्ट आदेश जारी किए गए हैं, किसी भी परिस्थिति में आयोग से इस आशय के किसी विशिष्ट आदेश के बिना अपना संचालन फिर से शुरू नहीं करेंगे.'


यह भी पढ़ें - GRAP-4 Delhi Pollution: क्या होता है ग्रैप 4? जिसे आज दिल्ली में किया गया लागू, जानें ये आपकी लाइफ को कैसे करेगा प्रभावित


 

पांचवी तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर
स्टेज 3 के तहत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट किया गया है. माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है. स्टेज 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के एनसीआर जिलों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों (4-पहिया) का उपयोग प्रतिबंधित है. विकलांग व्यक्तियों को छूट दी गई है. स्टेज 3 में दिल्ली में BS-IV या पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement