Advertisement

बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर HC की रोक, PWD ने 23 घरों को दिया था नोटिस

Bahraich Violence: बहराइच के महाराजगंज क्षेत्र में हुई इस हिंसा के संबंध में पुलिस ने 26 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब तक 87 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Latest News
बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर HC की रोक, PWD ने 23 घरों को दिया था नोटिस

Bahraich Violence

Add DNA as a Preferred Source

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रविवार को बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा कि 15 दिन तक किसी भी आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जाए. इस मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी. बहराइच में हिंसा के बाद PWD की तरफ से 23 लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाया गया था.

आरोपी पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और राज्य सरकार पर टारगेट करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए बुलडोजर की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी. साथ ही कोर्ट ने उनको जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. कोर्ट इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

बता दें कि बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने और एक धार्मिक स्थल से झंडा हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसमें एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और घरों, दुकानें, अस्पतालों, बाइक और कारों में आग लगा दी गई.

1000 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार, 13 से 16 अक्टूबर के बीच छह नामजद समेत लगभग 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज किए गए. इन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके.

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024 Moonrise: देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने खोला अपना व्रत

बहराइच के महाराजगंज क्षेत्र में हुई इस हिंसा के संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को 26 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब तक 87 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले पुलिस ने राम गोपाल मिश्रा हत्या मामले में 6 अभियुक्तों समेत 61 लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें सरफराज और तालिम, पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हो गए थे. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement