भारत
अहमदाबाद के जेबर स्कूल में एक 8 साल की बच्ची अचानक बेहोश हो गई. बच्ची को अफरा-तफरी में अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अहमदाबाद के जेबर स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 8 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. वह सुबह स्कूल पहुंची और कुछ समय बाद स्कूल की लॉबी में अचानक कोलैप्स हो गई. स्कूल प्रशासन की ओर से बच्ची को सीपीआर दिया गया और तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल करके उसे अस्पताल पहुंचाया गया. दुख की बात है कि डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
स्कूल प्रिंसिपल ने बताई पूरी बात
स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिंहा ने बतायाकी बच्ची को सुबह स्कूल आते वक्त किसी तरह की शारीरिक समस्या नहीं थी. स्कूल में प्रवेश करने के बाद छात्रा ने रोज की तरह ही अपनी क्लास की ओर रुख किया. फिर अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और वह पास में रखी बेंच पर बैठ गई, लेकिन बच्ची थोड़ी ही देर में बेहोश हो गई.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में शख्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, कारोबारी के घर आया 210,42,08,405 करोड़ का बिजली बिल
बच्ची के बेहोश होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत सीपीआर दिया और एम्बुलेंस को कॉल करके उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है. खबर से पूरे स्कूल में मातम का माहौल है.
दादा-दादी के साथ रहती थी बच्ची
बच्ची अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी, जबकि उसके माता-पिता मुंबई में रहते हैं. जैसे ही बच्ची की हालत बिगड़ी, उसके माता-पिता मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार, बच्ची की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का फैसला लिया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.