Advertisement

Agra News: आगरा में सरसों के तेल पर पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा, तलाक तक पहुंच गई बात   

Agra News: आगरा में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि नौबत तलाक की आ गई. हालांकि, काउंसलिंग सेंटर में दोनों के बीच सुलह करा दी गई है.

Latest News
Agra News: आगरा में सरसों के तेल पर पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा, तलाक तक पहुंच गई बात   

सांकेतिक चित्र

Add DNA as a Preferred Source

कभी-कभी मामूली बातों पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि रिश्तों में हमेशा के लिए दूरियां आ जाती हैं. आगरा (Agra) में एक कपल के बीच सरसों के तेल के लिए झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक तक पहुंच गई थी. पत्नी ने पति पर घरेलू खर्च के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ना समेत कई और शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, काउंसलिंग सेंटर पर दंपति के बीच आपसी बातचीत के जरिए विवाद को सुलझा दिया गया है. 

काउंसलिंग के बाद सुलझा विवाद 
आगरा फैमिली काउंसलिंग सेंटर के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने इस केस के बारे में बताया कि यह अजीब केस था. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर में रखा सरसों का तेल ले जाकर मायके में बेच देती है. पति का कहना है कि वह गांव का है और उसके खेतों में सरसों की अच्छी पैदावर होती है. एक दिन उसने पत्नी को मायके ले जाकर सरसों का तेल बेचते पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ और पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी. 


यह भी पढ़ें: रात में चूल्हे पर पकने के लिए रखे छोले, फिर लग गई नींद, कुछ देर बाद हुई मौत


पत्नी का आरोप, 'खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था पति'
पत्नी ने कहा कि वह सिर्फ एक बार मायके में दो लीटर तेल बेचने के लिए लेकर गई थी. महिला ने कहा कि उसका पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देता है. उसे अपने खर्चों के लिए तेल ले जाकर बेचना पड़ा था. सरसों तेल के लिए हुए झगड़े के बाद महिला 2 महीने पहले अपने मायके चली गई थी. यहां उसने पति पर प्रताड़ित करने, पैसे नहीं देने समेत कई केस दर्ज कर दिए थे. हालांकि, काउंसलिंग सेंटर में दोनों के बीच मामला सुलझा दिया गया है. कपल की शादी साल 2020 में हुई थी. 


यह भी पढ़ें: 'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement