Advertisement

Acharya Satendra Das:राम मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत नाजुक, ब्रेन हेमरेज की आशंका, लखनऊ रेफर

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें हार्ट की समस्या और सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Latest News
Acharya Satendra Das:राम मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत नाजुक, ब्रेन हेमरेज की आशंका, लखनऊ रेफर

Acharya Satendra Das

Add DNA as a Preferred Source

Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Mandir)के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satendra Das) की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो गई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) ट्रामा सेंटर और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया. इस खबर के बाद मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है.

सीटी स्कैन में ब्रेन हेमरेज का खुलासा
लखनऊ में आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति थोड़ी नाजुक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने सीटी स्कैन के बाद बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हुआ है, जो कई सेगमेंट्स में फैल चुका है. इसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. 


यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: बसंत पंचमी के 'अमृत स्नान' पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, साधु-संतों पर की गई हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा


पुजारियों और भक्तों का समर्थन
राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनके साथ लखनऊ में सहायक पुजारी प्रदीप दास भी मौजूद हैं. बता दें आचार्य सत्येंद्र दास, की उम्र लगभग 84 वर्ष है. वो 1992 में बाबरी विध्वंस के समय से रामलला की पूजा कर रहे हैं और राम मंदिर में मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement