Advertisement

Weather Update: स्वेटर-शॉल निकालने का समय आ गया, Delhi-UP में रातें होने लगीं सर्द, जानें आज का मौसम

Aaj Ka Mausam: जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना बीत रहा है गुलाबी ठंड पड़ना शुरू हो गई है. दिल्ली और यूपी में रात के समय हल्की ठंड पड़ने लगी है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News
Weather Update: स्वेटर-शॉल निकालने का समय आ गया, Delhi-UP में रातें होने लगीं सर्द, जानें आज का मौसम

Aaj Ka Mausam

Add DNA as a Preferred Source

Aaj Ka Mausam: दीवाली के पहले भारत के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात के समय हल्की-हल्की ठंड होने लगी है. वहीं मौसम दिन के समय में धूप देखने को मिल रही है. बात अगर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और हल्की धुंध भी छाने लगी है. 

दक्षिण भारत में अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि अगरे हफ्ते से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. दिल्ली में आज से 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा. दूसरी तरफ दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है.

यूपी में पड़ने वाली है गुलाबी ठंड
उत्तर प्रदेश में भी जैसे-जैसे ही अक्टूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते से ही गुलाबी ठंड पड़ने के आसर है.  मौसम विभाग की ओर से 17 अक्टूबर के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है. प्रदेश में आने वाले समय में बारिश के भी कोई आसार नहीं है.


ये भी पढ़ें- India-Canada Row: क्या है Five Eyes Alliance, निज्जर मामले में कनाडा के पक्ष में क्यों आए ये पांच ताकतवर देश?


जनजीवन अस्तव्यस्त
तमिलनाडु में चेन्नै समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया. कॉलोनियों से लेकर सड़कों तक घुटने भर पानी भर गया. सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक रानीपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों में भी बारिश हो होने की संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement