Advertisement

Weather update: यूपी-बिहार में बढ़ रही ठंड लेकिन दिल्ली में गर्माहट बरकरार, दिल्ली के न्यू मोती बाग में 396 तक पहुंचा AQI

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार इस साल अब तक सबसे गर्म नवंबर रहा है, वहीं यूपी और बिहार के मौसम में परिवर्तन आया है, लेकिन दिल्ली अभी गर्माहट झेल रही है.

Latest News
Weather update: यूपी-बिहार में बढ़ रही ठंड लेकिन दिल्ली में गर्माहट बरकरार, दिल्ली के न्यू मोती बाग में 396 तक पहुंचा AQI

Weather Update

Add DNA as a Preferred Source

Weather Update: दिवाली और छठ बीत चुकी है और नवंबर महीने का दूसरा हफ्ता चल रहा है लेकिन दिल्ली के लोगों अभी ठंड का इंतजार जारी है. दिल्ली में ठंड की जगह वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से आए आंकड़ों ने हर किसी को चौंका दिया है. इस साल अब तक सबसे गर्म नवंबर का महीना रहा है. इससे पहले तक नवंबर के पहले हफ्ते में या फिर दिवाली आस-पास ठीकठाक ठंडी पड़ना स्टार्ट हो जाती है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई भी 400 के करीब पहुंच चुका है.

दिल्ली का क्या है हाल?
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके इस समय प्रदूषण की मार झेल रही है. दिनभर इन इलाकों में धुंध छाई रहती है. वहीं ठंड को लेकर IMD ने कहा कि सर्दियों के लिए दिल्ली के लोगों को 15 नवंबर बीतने का इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में दिन की शुरुआत धुंध के साथ होने की उम्मीद है. हालांकि शाम-सुबह और रात में ठंडी का एहसास होने लगा है. 

इसे भी पढ़ें - गुजरात में भयानक सड़क हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर

यूपी-बिहार समेत झारखंड में ठंडी की एंट्री
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में खुले मौसम कि वजह से अभी गुलाबी ठंड पड़ने में समय है, 15 नवंबर तक यूपी-बिहार समेत झारखंड में ठंड में तेजी आ सकती है. IMD के अनुसार आज तापमना में थोड़ी से गिरावट आ सकती है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में कोहरा देखने को मिलेगा. प्रदेश में पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था.

दिल्ली में 400 के करीब पहुंचा AQI
दिल्ली के AQI में थोड़ा सा सुधार दर्ज किया गया है,  बीते 2-3 दिनों से एक ओर जहां AQI 350 के पार था वहीं रविवार कि सुबह इसमें थोड़ा सुधार देखा गया शहर का AQI 337 बना हुआ है. मौसम विभाग कि माने तो हवाओं के रुख कि वजह से दिल्ली के प्रदूषण में बदलाव हुआ है.

इन इलाकों में 400 तक पहुंचा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अलीपुर 358, आनंद विहार 353, अशोक विहार 354, बवाना 385, द्वारका 342, जहांगीरपुरी 369, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 358, मुंडका 358, नरेला 359, नेहरू नगर 363, न्यू मोती बाग 396, आरके पुरम 370, रोहिणी 365, विवेक विहार 357 और वजीरपुर 367 एक्यूआई दर्ज किया गया है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement