Lok Sabha Election 2024: शाह के एडिटेड वीडियो की जांच करेगी दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय ने दर्ज कराई FIR | DNA HINDI

आदित्य प्रकाश | Updated:Apr 29, 2024, 12:06 AM IST

अमित शाह ने संविधान बदलने के आरोपों को किया खारिज

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान के दौरान पक्ष और विपक्ष की पार्टियां और उनके नेतागण एक-दूसरे को लेकर हमलावर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने अब राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने दक्षिण गोवा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस के साहबजादे के विदेश दौरे का राज पता चला गया है. वह विदेश से एक्सरे मशीन लाए हैं, जिससे देशवासियों की संपत्ति की जांचकर अपने पसंदीदा वोट बैंक को देंगे. वहीं विपक्षी नेताओं की तरफ से भी बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दिन-भर के चुनावी अपडेट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

LIVE Blog

पीएम मोदी (PM Modi) आज कर्नाटक (Karnataka) में 4 बड़ी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. वो सबसे पहले बेलगावी का दौरा करेंगे. वहां से उत्तर कन्नड़ के सिरसी और दावणगेरे पहुंचेंगे. फिर वो बेल्लारी के लिए प्रस्थान करेंगे.