Lok Sabha Elections 2024: Mallikarjun Kharge के हेलिकॉप्टर की बिहार में ली गई तलाशी, भड़की कांग्रेस | DNA HINDI

स्मिता मुग्धा | Updated:May 12, 2024, 12:16 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 3 फेज की वोटिंग हो चुकी है. चौथे फेज के लिए मतदान सोमवार को है. बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. चौथे फेज की वोटिंग से पहले सभी दलों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और प्रचार के आखिरी दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी आज झारखंड के चतरा में, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार के मुझफ्फरपुर और समस्तीपुर में चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं. पढ़ें दिन भर की सभी चुनावी अपडेट एक साथ यहां.

LIVE Blog

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. सभी उम्मीदवार और पार्टियां अपनी ओर से पूरा जोर लगा रही हैं.