भारत
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी नेता भड़के हैं. राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक डरा हुआ तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. पढ़ें चुनावी माहौल की हर अपडेट, डीएनए हिंदी पर.
Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति केस के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक की गिरफ्तारी को विपक्षी नेताओं ने गलत बताया है और कहा है कि यह देश, तनाशाही की ओर बढ़ रहा है.
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के सभी दलों ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव के नतीजे से डरी हुई है और विपक्ष के लिए समस्याएं पैदा करना चाहती है. अब बीजेपी घबराहट में काम कर रही है. पढ़ें चुनावी माहौल में हुई इस गिरफ्तारी पर पल-पल की लेटेस्ट खबर, डीएनए हिंदी पर.
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मेघालय, मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट, नागालैंड और लक्षद्वीप में सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. बीजेपी ने लक्षद्वीप के लिए एनसीपी (अजित) को समर्थन करने का एलान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने लक्षद्वीप में एनसीपी (अजित पवार गुट) के उम्मीदवार को समर्थन देने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा लक्षद्वीप से एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार को समर्थन देगी. एनडीए एक साथ जीत हासिल कर सकता है और एनडीए जीत हासिल करेगा.
BJP extend complete support to
— Vinod Tawde (Modi Ka Parivar) (@TawdeVinod) March 22, 2024
NCP (Ajit Pawar) candidate from Lakshadweep. Together NDA can and NDA will achieve victory!@AjitPawarSpeaks
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के जरिए सारे तथ्य सामने आ गए हैं. शराब घोटाले के मास्टरमाइंड को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ उन्होंने दावा किया कि विजय नायर को समीर महेंद्र 2 से 4 करोड़ रुपए देते हैं इसका भी अरविंद केजरीवाल ने खंडन नहीं किया.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा,'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को बीजेपी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको क्रश करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है.जय हिन्द.''
आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) March 22, 2024
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को होली का त्योहार ED की हिरासत में ही मनाना होगा. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिए गए केजरीवाल को 6 दिन के लिए ED के रिमांड पर सौंप दिया है. ED ने केजरीवाल को इस पूरे घपले का 'किंगपिन' बताते हुए 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, जिसमें दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार शाम को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. देर रात जज ने फैसला सुनाते हुए 6 दिन का रिमांड मंजूर किया. अब केजरीवाल 28 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे. अगली सुनवाई 28 मार्च को ही दोपहर 2 बजे तय की गई है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. ED और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फिलहाल केजरीवाल को रिमांड पर सौंपने या जमानत देने के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने थोड़ी देर बाद इस मामले में फैसला सुनाने की बात कही है. ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के रिमांड पर सौंपने की मांग कोर्ट से की गई है, जिसका विरोध केजरीवाल के वकीलों ने किया है और गिरफ्तारी को ही गलत बताया है.
ED की ओर से ASG एसवी राजू केजरीवाल के वकीलो की दलीलों का जवाब दे रहे हैं. ED ने कोर्ट से केजरीवाल को 10 दिन के लिए रिमांड पर सौंपने की मांग की है. ASG एसवी राजू ने कहा, 'इस मामले में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट किया गया. आरोपियों ने कई फोन खत्म कर दिए हैं. कई फोन फॉर्मेट कर दिए हैं. जांच एजेंसी का काम रोकने के लिए हर संभव कोशिश हुई है.' उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया के जमानत मामले पर ईडी की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने भी भरोसा किया और जमानत देने से इन्कार कर दिया. इसी तरह हम पर भरोसा कीजिए. हमें इस मामले की तह तक जाने के लिए केजरीवाल का रिमांड चाहिए.'
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA ब्लॉक के नेता चुनाव आयोग पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. जिसके बाद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये मामला किसी एक दल का नहीं है. ये बहुत गंभीर मामला है. ये देश के संविधान से जुड़ा हुआ है. हमने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है.
सिंघवी ने कोर्ट में ED की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'पहली बार एक पार्टी के 4 नेता गिरफ्तार किए गए हैं. पहली बार एक मौजूदा सीएम की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल ED ने नया तरीका निकाला है. पहले गिरफ्तार करो, फिर मनचाहा बयान दर्ज कराओ.'
केजरीवाल का पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा, 'मनी ट्रेल गिरफ्तारी का आधार कैसे हो सकता है? मनी ट्रेल के आधार पर पूछताछ की जा सकती है, लेकिन इसके आधार पर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती.' उन्होंने कहा, 'ED के पास गिरफ्तारी का अधिकार है तो इसका मतलब ये नहीं कि वह इस अधिकार का किसी भी तरह से इस्तेमाल करेगी.'
ASG के बाद अब केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में दलीलें रख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'किसी केस में रिमांड यूं ही नहीं मिला जाता है. कोर्ट को आश्वस्त करना होगा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी जरूरी क्यों है? साथ ही PMLA का केस भी साबित करना जरूरी है.'
ASG ने कहा, 'पार्टी की अपनी व्यक्तिगत हैसियत नहीं होने के कारण कानून के तहत AAP को एक कंपनी की तरह ट्रीट किया जाएगा. ऐसे में कंपनी के कर्ताधर्ताओं को इस केस में दोषी माना जाएगा. अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत हैसियत में तो इस केस में आरोपी हैं ही, लेकिन केजरीवाल AAP के जिम्मेदार नेता हैं, संयोजक हैं और पार्टी में उनकी भूमिका बड़ी है. AAP के कामकाज में उनकी बड़ी भूमिका होने के चलते इस नाते भी वे इस केस में जिम्मेदार हैं. '
कोर्ट को घोटाले का ब्योरा दे रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ने कहा, 'रिश्वत के एवज में आबकारी नीति में मनमाने बदलाव किए गए. इन आरोपों की पुष्टि के लिए हमारे पास न केवल बयान है, बल्कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स भी हैं. इस घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी लाभ मिला है, वो भी इस केस में लाभार्थी के तौर पर सामने आई है.'
भाजपा ने पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। pic.twitter.com/5BxzJ7vBGI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। pic.twitter.com/GLWXJaw6Gu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "ये लोकतांत्रिक के लिए खतरा है..कांग्रेस के पूरे खाते को फ्रीज किया गया है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में लड़े ही नहीं। ये भूमिका लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति… pic.twitter.com/ms14QJK0Ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
#WATCH | AAP Delhi Minister Saurabh Bharadwaj detained by police at ITO in Delhi, during the party protest against arrest of CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) March 22, 2024
"...We will state before the Supreme Court that Arvind Kejriwal should be allowed to meet his lawyer and family and also allowed to… pic.twitter.com/spScHX44Qi
दिल्ली में सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) workers detained by police as they protest against the arrest of Delhi CM & party's national convenor Arvind Kejriwal, at ITO in Delhi pic.twitter.com/mpqOgBvVdJ
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दिल्ली के ITO इलाके में आम आदमी पार्टी के पास बढ़ा दी गई है सुरक्षा. भारी संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
#WATCH | Police bolsters security at ITO near Aam Aadmi Party office in Delhi, following the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal in liquor policy case pic.twitter.com/Z1i8aks2Xi
— ANI (@ANI) March 22, 2024
#WATCH | On ED arrest of Arvind Kejriwal, AAP leader & Delhi minister Gopal Rai at CM's residence, he says, "I have come here to meet his family but they have been put under house arrest. Under which law, I am being stopped from meeting his family?" pic.twitter.com/jeQJf3Whnb
— ANI (@ANI) March 22, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार एक सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल को Z+ सुरक्षा मिली है. क्या केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी? हमें उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता है. हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं. उम्मीद है कोर्ट लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएगा"
#WATCH | Delhi: A team of doctors arrives at the ED office for the medical examination of Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/LE8ACDl09a
— ANI (@ANI) March 22, 2024
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…