भारत
Lok Sabha Elections Latest News: लोकसभा चुनाव के लिए जहां INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं जारी हैं. वहीं, पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुट गए हैं.
लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद देशभर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. लगभग सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. रविवार को मुंबई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन हो गया. इस मौके पर आयोजित रैली में विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता शामिल हुए. दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सत्ता पक्ष भी अपना पूरा जोर लगा रहा है. नरेंद्र मोदी आज भी कई राज्यों का दौरा करेंगे और चुनावी माहौल भांपने की कोशिश करेंगे. वहीं, INDIA गठबंधन में महाराष्ट्र की सीटों पर बंटवारे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है और इसका औपचारिक ऐलान नहीं हो पाया है.
भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंगलवार देर रात अचानक एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा रहा है, जिसकी घोषणा उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले की जा सकती है.
कांग्रेस छोड़ने वालों की सूची में मुंबई से प्रिया दत्त का भी नाम शामिल होने जा रहा है. इस तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत के एक बयान ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उदय ने मंगलवार को ANI से बातचीत में कहा, 'सीट शेयरिंग पर कल खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि अगले 2-3 दिन में सब तय हो जाएगा. जब समय आएगा, जो भी समय आएगा, तब बताया जाएगा.' इसके बाद उनसे पूछा गया कि प्रिया दत्त के शिवसेना में शामिल होने की खबरें हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'थोड़ा सस्पेंस रहने दो ना.' बता दें कि प्रिया दत्त के लिए कांग्रेस खानदानी पार्टी है. फिल्म स्टार संजय दत्त की बहन प्रिया कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से सांसद रह चुकी हैं, जबकि उनसे पहले उनके पिता व अभिनेता सुनील दत्त भी कांग्रेस सांसद रहे हैं और केंद्रीय खेल मंत्री भी रह चुके हैं. सुनील दत्त से पहले उनकी पत्नी व फिल्म अभिनेत्री नरगिस भी लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रही थीं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'EVM में खराबी का मुद्दा उस समय कहां चला जाता है जब किसी राज्य में कांग्रेस जीत हासिल करके मिठाई खाती है और गुलाल लगाती है. हकीकत है तो यह है कि देश की जनता आपको बार-बार नकार रही है. हमें(NDA) 2019 से भी बहुत ज्यादा बड़ी जीत 2024 में मिलेगी.'
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने राजीव कुमार को हटा दिया. उनकी जगह पर IPS अधिकारी विवेक सहाय को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.
चुनाव आयोग द्वारा आज पश्चिम बंगाल के DGP को हटाने के बाद IPS अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का अगला DGP नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/7d0atu4z6o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
बिहार में एनडीए के बीच सीटों पर बंटवारा हो गया है. राज्य की कुल 40 सीटों में से 17 सीट पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू और 5 सीटों पर LJP (रामविलास) चुनाव लड़ेगी. जबकि जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP को एक-एक सीट दी गई है. LJP रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हमें 5 सीट मिली है. मैं इसके लिए सभी का धन्यावाद देता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं निश्चित रूप से हम बिहार में 40 सीट जीतेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ खेमे के नेता सैयद जाफर ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. खास बात ये है कि सैयद जाफर मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जैसे बड़े पद पर रह चुके हैं, साथ ही वो मध्य प्रदेश कांग्रेस में मीडिया पैनलिस्ट भी रह चुके हैं.
कांग्रेस और BRS पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा, "एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है. दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया. तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM state बना लिया है."
INDIA गठबंधन की मुंबई में हुई रैली के बारे में पीएम मोदी ने कहा, "मुंबई में इंडी गठबंधन की रैली हुई और घोषणापत्र जारी किया गया. इसमें पहला क्या है-इंडी गठबंधन ने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, मेरे लिए हर बेटी, मां शक्ति का रूप है. माताओं-बहनों आपको मैं शक्ति के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत मां का पुजारी हूं. जिन्होंने कल शिवाजी पार्क में शक्ति को खत्म करने का संक्लप लिया है, चुनौती स्वीकार करता हूं, मैं जीवन लगा दूंगा, जान की बाजी लगा दूंगा. क्या भारत की धरती पर शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या? चंद्रयान की सफलता को भी उसको भी हमने शिव शक्ति को समर्पित किया है. ये लोग शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे हैं. क्या आप ऐसे लोगों को मौंका देंगे क्या? इंडी गठबंधन ने अपनी घोषणापत्र जारी कर दी है. लड़ाई एक तरफ शक्ति का विनाश करने वालों तो दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करनेवालों के बीच में है. 4 जून को साफ हो जाएगा."
जगतियाल (तेलंगाना) की रैली में बोले PM मोदी
#WATCH | Telangana: During his public address in Jagtial, PM Modi says, "Yesterday, in Mumbai there was a rally of INDI alliance. This was their first & most important rally after the announcement of the dates of the elections..." pic.twitter.com/kuLv1nH4Pp
— ANI (@ANI) March 18, 2024
तेलंगाना के जगतियाल में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं. 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान 'विकसित भारत' के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा."
सुप्रीम कोर्ट का SBI को निर्देश- आपके पास इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा जो भी डेटा है , उसे सार्वजनिक करें. अगर भुनाए गए इलेक्टोरल बॉन्ड का सीरियल नंबर और अल्फान्यूमेरिक नंबर है तो वह भी बताएं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, SBI के चेयरमैन को आज शाम 5 बजे तक एफडेविट देकर बताना होगा कि सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है और कोई भी जानकारी छिपाई नहीं गई है.
EVM के बहाने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बोले राहुल गांधी, 'ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं.'
EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं।
— Congress (@INCIndia) March 17, 2024
: @RahulGandhi जी
📍शिवाजी पार्क, मुंबई#INDIAjeetega pic.twitter.com/PS55Kf77rD