Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट | DNA HINDI

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 26, 2024, 11:51 PM IST

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी जॉइन की

लोकसभा चुनाव 2024 का रंग पूरे देश पर चढ़ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. गठबंधन में  भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब फाइनल स्टेज पर है. महाराष्ट्र में MVA ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझा लिया है और उम्मीद की जा रही है कि आज पहली लिस्ट का ऐलान हो जाएगा. महाराष्ट्र में एनडीए की भी सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है और आने वाले एक-दो दिनों में इसका ऐलान हो सकता है. उम्मीदवारों के अलावा पार्टियों के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. दिन भर की सभी चुनावी हलचल पाएं यहां... 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी देश के कोने-कोने में नजर आ रही है. महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस अपनी पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है.