Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस वजह से अपने ही बच्चे की जान ले लेती है मां! जानिए Postpartum Depression के बारे में...

पोस्टपार्टम डिप्रेशन अधिकांश मांओं में बच्चे को जन्म देने के बाद होता है. इसकी गंभीर अवस्था पोस्टपार्टम साइकोसिस कहलाती है.

इस वजह से अपने ही बच्चे की जान ले लेती है मां! जानिए Postpartum Depression के बारे में...

Symbolic image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी :  हॉलीवुड की एक मशहूर फ़िल्म शटर आइलैंड में नायक लियोनार्डो डि कैप्रियो  की पत्नी अपने बच्चों की हत्या कर देती है. जब कहानी खुलती है तो मालूम पड़ता है, ऐसा उसने डिप्रेशन की वजह से किया था. कई बार ऐसा होता है जब ज़िन्दगी कला की नक़ल करने पर उतारू हो जाती है. ठीक इसी तर्ज पर पिछले दिनों आई एक हृदय विदारक ख़बर में  दिल्ली में एक मां ने अपनी दो महीने की बेटी को मारकर माइक्रोवेव में छिपा दिया था. पुलिस की शुरूआती तफ़्तीश के अनुसार मां मानसिक तौर पर अस्थिर नज़र आ रही थी. दुनिया भर से ऐसी कई घटनाओं की ख़बर आती है. अक्सर इन मामलों में मां एक ख़ास मानसिक दशा की शिकार होती है. यह मातृत्व के बाद सद्यः माताओं में उत्पन्न होने वाला अवसाद होता है, इसी वजह से इसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन यानी बच्चे के जन्म के बाद होने वाला डिप्रेशन(Postpartum Depression) कहा जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से - 


पोस्टपार्टम डिप्रेशन में भाव, मन और व्यवहार तीनों बदल जाते हैं 

अमेरिका की Centres for Disease Control and Prevention के द्वारा किए हुए एक शोध के मुताबिक़ लगभग हर आठ में एक महिला पोस्टपार्टम डिप्रेशन(Postpartum Depression) की शिकार होती है. यह अमूमन बच्चे को जन्म देने के 4 हफ़्ते बाद मांओं को अपना शिकार बनाता है. यह सद्यः प्रसूता में केमिकल, सोशल और साइकोलॉजिकल बदलाव लाता है. इसे आमतौर पर 'बेबी ब्लूज' भी कहा जाता है. 

The Kashmir Files के बाद पर्दे पर होगी 32 हजार लड़कियों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

क्या है इस डिप्रेशन का कारण 

जन्म देने के तीन दिन बाद स्त्रियों के हॉर्मोन में काफ़ी बदलाव आता है. माना जाता है कि इस हॉर्मोनल बदलाव की वजह से इस अवसाद की भूमिका बंधती है. हालांकि इस बारे में कोई साफ़ जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. कई बार सामाजिक दवाब भी डिप्रेशन(Postpartum Depression) की वजह बनता है. आंकड़ों के मुताबिक़ हर 1000 मां में एक इसकी गंभीर अवस्था पोस्टपार्टम साइकोसिस की शिकार होती है. 

पिताओं को भी हो सकता है बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेशन 

कई शोध यह बताते हैं कि बच्चे के जन्म के बाद के तनाव से पिता भी मुक्त नहीं रहते हैं. इन शोधों के मुताबिक़ हर दस में एक पिता बच्चे के जन्म के बाद अवसाद से घिर जाता है. इसका कारण अमूमन सामाजिक ही होता है. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement