सेहत
Tips to Reduce Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आप इससे छुटकारा पाने के लिए इन नेचुरल तरीकों को अपना सकते हैं.
High Uric Acid: यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने पर बनता है. यह पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है. लेकिन इसके अधिक मात्रा में बनने और फिल्टर न होने पर हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है. यह शरीर में क्रिस्टल के रूप में जमा (High Uric Acid) हो जाता है. यूरिक एसिड जॉइंट्स में जमा होता है जिसके कारण जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होती है. यह आर्थराइटिस, गाउट और किडनी स्टोन का कारण बन सकता है. अगर आप हाई यूरिक एसिड, जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान हैं तो लाइफस्टाइल में इन आदतों को शामिल कर इसे कम कर सकते हैं.
रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं, भरपूर पानी पीने से खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं. जो शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करता है. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है.
रेड मीट और सीफूड समेत इन चीजों में हाई प्यूरीन होता है. इन चीजों का सेवन कम या न करें. यह यूरिक एसिड को बढ़ाता है. लो प्यूरीन फूड्स को आहार में शामिल कर सकते हैं.
कई कारणों से हो सकती है High Blood Pressure की समस्या, जानें कैसे करें इससे बचाव
वॉकिंग, स्विमिंग, साइकलिंग और योग कर आप खुद को एक्टिव रख सकते हैं. एक्सरसाइज करना यूरिक एसिड की समस्या को कम करता है. इससे जोड़ों के दर्द और सूजन से बचे रह सकते हैं.
शुगरी ड्रिंक्स और शराब का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इसे पीने से यूरिक एसिड की समस्या बढ़ती है. इन चीजों से यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ सकता है. इन्हें न पीने में ही आपकी भलाई है.
यूरिक एसिड को कम करने के लिए डाइट में चेरी, बेरीज और विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए. नींबू का पानी नियमित तौर पर पीने से भी यूरिक एसिड की समस्या को कम कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.