Advertisement

Mouth Freshener Case: गुरुग्राम के रेस्त्रां में माउथ प्रेशर की जगह दी गई थी सूखी बर्फ, जानें Dry Ice के नुकसान क्या हैं

गुरुग्राम में एक रेस्त्रां में माउथ प्रेशनर (Gurugram Restaurant Mouth Freshener Case) के नाम पर लोगों को ड्राई आइस (Dry Ice) दे दी गई थी और ये सूखी बर्फ उनके मुंह से खून निकाल दी थी. ये सूखी बर्फ क्या है और इसके नुकसान क्या हैं (Dry Ice Side Effects)? चलिए जानें.

Latest News
Mouth Freshener Case: गुरुग्राम के रेस्त्रां में माउथ प्रेशर की जगह दी गई थी सूखी बर्फ, जानें Dry Ice के नुकसान क्या हैं
सूखी बर्फ के दुष्प्रभाव
Add DNA as a Preferred Source

हाल ही में गुरुग्राम का ला फॉरेस्टा कैफे अपनी ड्राई आइस को लेकर चर्चा में रहा है. दरअसल, ऐसा यहां के एक वेटर की वजह से हुआ, जिसने डिनर के लिए आए 5 लोगों के ग्रुप को माउथ फ्रेशनर के तौर पर सूखी बर्फ परोस दी. जैसे ही वो लोग इसे खाते हैं उनके मुंह में जलन होने लगती है और खून निकलने लगता है.

ऐसे में लोग कैफे की खाद्य सुरक्षा पर सवाल उठाने के अलावा यह भी सवाल कर रहे हैं कि सूखी बर्फ क्या है. सूखी बर्फ क्या है? ऐसे में अगर आप भी जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

सूखी बर्फ क्या है?

जैसा कि नाम से पता चलता है सूखी बर्फ सूखी होती है. यह कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप है. यह सामान्य बर्फ से अधिक और अधिक समय तक ठंडा रह सकता है. इसकी खासियत यह है कि इसे पानी से तैयार नहीं किया जाता है. ऐसी अवस्था में जब यह पिघलता है तो पानी की जगह धुआं निकलता है.

सूखी बर्फ का उपयोग किस लिए किया जाता है?

सूखी बर्फ का उपयोग कार्बोनेटेड पेय पदार्थों को फ्लैश-फ्रीज़ करने, आइसक्रीम बनाने, शिपिंग के दौरान दवाओं को स्टोर करने, पार्टियों और शादियों में विशेष प्रभावों के लिए और एयरलाइन खानपान में भोजन को ताज़ा रखने के लिए किया जाता है.

क्या आप सूखी बर्फ खा सकते हैं?

एफएसएसएआई, सीडीसी, एफडीए जैसी संस्थाओं के मुताबिक सूखी बर्फ का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसे छूने या निगलने पर त्वचा और आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं, जब इसे बंद स्थानों में उपयोग किया जाता है, तो इससे श्वसन संकट (हाइपरकेनिया) का खतरा होता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है. इसलिए इसका उपयोग केवल अच्छी तरह हवादार क्षेत्रों में ही किया जाना चाहिए.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement