Advertisement

Foam In Urine: सामान्य बात नहीं है यूरिन में झाग का आना, इससे मिलता हैं इन 5 बीमारियों का संकेत

Peshab Mein Jhag Aana: कई बार लोगों के पेशाब में झाग आने लगता है लोग इसे आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. यह गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Latest News
Foam In Urine: सामान्य बात नहीं है यूरिन में झाग का आना, इससे मिलता हैं इन 5 बीमारियों का संकेत

Foamy Urine Causes

Add DNA as a Preferred Source

Foamy Urine Sign: कई बार आपने पेशाब में झाग देखा होगा. पेशाब में झाग आना हेल्थ संबंधी समस्याओं (Health Problems) के कारण हो सकता है. अगर हर बार पेशाब में झाग आ रहा है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसे इग्नोर करना आपने के लिए भविष्य में भारी पड़ सकता है. चलिए जानते हैं कि, आखिर पेशाब में झाग किन कारणों (Foam In Urine Causes) से आता है.

इन समस्याओं का संकेत देता है यूरिन में झाग आना(Foamy Urine Causes)
किडनी की बीमारी

किडनी खून को फिल्टर करने का काम करती है. इसके खराब होने पर टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा पानी फिल्टर नहीं हो पाता है. ऐसे में प्रोटीन, ब्लड वेसल्स और अन्य पदार्थ पेशाब में मिल जाते हैं. जो समस्या पेशाब में झाग आने का कारण बनती है.

यूरिन इंफेक्शन

बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण यूरिन इंफेक्शन हो सकता है. इंफेक्शन के कारण पेशाब में म्यूकस, ब्लड और पस बनता है जिससे पेशाब झागदार आने लगता है. यूरिन इंफेक्शन के कारण पेट में दर्द, पेशाब में जलन भी हो सकती है. इसके कारण बार-बार पेशाब की समस्या भी होती है.


डबल डिजिट में पहुंच गए HMPV Virus के मामले, अब तक सामने आए 10 केस, जानें लक्षण और उपाय


डिहाइड्रेशन

शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन हो जाता है. डिहाइड्रेशन भी यूरिन से झाग आने का कारण बनता है. डिहाइड्रेशन होने पर पेशाब में झाग आने के साथ ही रंग पीला हो जाता है. शरीर में पानी की कमी होने से पेशाब में प्रोटीन पतला हो जाता है जिससे यूरिन में झाग बनते हैं.

हाई ब्लड प्रेशर

हाइपरटेंशन के कारण भी पेशाब से झाग आने लगता है. किडनी की कार्यक्षमता बढ़ जाने पर प्रोटीन लीक होने लगता है जिसके कारण पेशाब से झाग आता है.

डायबिटीज

हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण भी कई बार पेशाब में झाग आने लगता है. अगर आपको लगातार पेशाब में झाग आता है तो इस समस्या को इग्नोर न करें. यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement