सेहत
ज़हरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं सबक हैं और यह जानना जरूरी है कि इससे कैसे पहचाना और बचा जाए.
डीएनए हिंदीः बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 60 लोगों ने जान गंवा दी है.तो क्या इन्हें यह पता नहीं चला कि शराब ज़हरीली है या इलाज में देरी से इनकी जान गई. क्या इलाज के बाद अगर ये बच जाते तो इन्हें कोई और शारीरिक दिक्क्त नहीं होती? इन सारे सवालों के जवाब आपको आज इस खबर में देंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि अगर कोई जहरीली शराब पी ले तो तुरंत क्या लक्षण दिखते हैं और उसे बचाने के लिए क्या -क्या किया जा सकता है. साथ ही ये भी जान लें कि जहरीली शराब का असर बचने के बाद आपके किन-किन अंगों को डैमेज करता है.
शराब जहरीली न भी हो तो वो आपके आपकी सांस से लेकर हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर तक पर असर पड़ता है. वहीं अगर आप शुगर के मरीज हैं तो अचानक से शुगर के हाई होने का भ्ज्ञी खतरा होता है. वहीं अगर शराब जहरीली हुई तो आप ये आपके पूरे शरीर पर प्रभाव डालती है और अगर जान बच भी जाए तो आपकी आंखें जा सकती हैं और लिवर या किडनी बेहद क्षतिग्रस्त हो जाती है. इसलिए पहले तो इस शराब को पीने से बचिए और अगर आपके सामने कोई जहरीली शराब का शिकार सामने आए तो कैसे उसकी जान बचा सकते हैं जान लें.
जहरीली शराब पीते ही शरीर में दिखते हैं ये लक्षण
ज़हरीली शराब पीने के कुछ ही देर बाद पीड़ित की सांस धीमी पड़ने लगती है. उसे उलझन महसूस होने के साथ उल्टियां शुरू हो जाती हैं. स्किन का रंग नीला या पीला होने लगता है और शरीर का तापमान कम होने लगता है. उसे बेहोशी सी आने लगती है. यही वक्त होता है कि उसे सबसे पहले फर्स्ट ऐड दिया जाए और तुरंत डॉक्टर की हेल्प ली जाए.
क्या करें तुरंत उपाय
जहरीली शराब से क्या क्या होता है नुकसान
जहरीली शराब से अगर मरीज की जान बच भी गई तो वह अपनी आंखें हमेशा के लिए खो सकता है. उसकी याददाश्त प्रभावित होती है. किडनी से लेकर लिवर तक डैमेज हो सकते हैं. हाई ब्लड शुगर से कोमा या स्ट्रोक का खतरा भी बना रहता है. कुल मिलाकर शरीर का हर अंग कमजोर हो चुका होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर