Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Alert Sign of kidney Disease: मुंह में नजर आने वाले ये 4 संकेत देते हैं किडनी की खराबी की चेतावनी

Kidney Problem Symptoms: अगर आपकी किडनी में खराबी आ रही होगी तो इसके 4 संकेत मुंह में मिलने लगते हैं.

Latest News
Alert Sign of kidney Disease: मुंह में नजर आने वाले ये 4 संकेत देते हैं किडनी की खराबी की चेतावनी

मुंह में नजर आने वाले ये 4 संकेत देते हैं किडनी की खराबी की चेतावनी

 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः किडनी सही तरीके से जब काम नहीं करती तो इसके संकेत शरीर कई तरह से देता है. कई संकेत बीमारी काफी बढ़ने पर दिखते हैं लेकिन यहां आपको चार ऐसे संकेतों के बारे में बताएंग जो सबसे पहले नजर आते हैं. 
किडनी में खराबी का सबसे पहला संकेत मुंह से मिलना शुरु होता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट कि मुताबिक जब भी किडनी में परेशानी आती है तो दांत से लेकर सांस और मुंह का स्वास्थ गड़बड़ होने लगता है. 
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड शुगर के मरीज हैं तो आपको अपने ओरल हेल्थ पर सबसे ज्यादा नजर रखनी चाहिए क्योंकि इन तीनों ही बीमारियों में किडनी के खराब होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. 

यह भी पढ़ेंः किडनी फेल और यूटीआई से जूझ रहे थे मुलायम, बुढ़ापे तक रहेगी Kidney हेल्दी अगर कर लें ये काम  

किडनी जब भी शरीर के विषैले तत्वों को बाहर करने में नाकाम होती है तो शरीद में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं इससे सूजन अैर वाटर रिटेंशन शुरू होता है लेकिन ये प्रक्रिया किडनी की खराबी के सेकेंड स्टेज में होता है. तो चलिए जानें पहले स्टेज में मुंह में क्या परेशानिया नजर आती हैं जो किडनी की खराबी का संकेत देती हैं. 

मुंह में दिखने वाले किडनी खराबी के संकेत

अगर आपका मुंह बहुत सूख रहा है और सांस से बदबू आने लगे तो ये लक्षण किडनी खराबी का भी हो सकता है. मुंह सूखने से अम्लता का लेवल हाई होता है और कम पीएच होने से दांत में परेशानी शुरू हो जाती है. दांत अपने आप कमजोर होकर टूटने लगें या उनमें कमजोरी आ जाती है. अगर दांतों से खून का रिसाव हो और वहीं अगर मुंह में बार-बार छाले हो रहे तो ये संकेत भी किडनी की खराबी का होता है. 

यह भी पढ़ेंः Kideny Disease : किडनी प्रॉब्‍लम से जूझने वालों के लिए सुपरफूड हैं ये काली चीजें

ये लक्षण भी बतातें है खराब हो रही किडनी
अगर आपके पैर या पूरे शरीर में पानी का जमाव हो रहा या तलवे सूज रहे.

  • बिना मेहतन किए भी आपका वेट घटता जा रहा है. 
  • अचानक से आपकी भूख एकदम से कम हो जाए
  • पैर के साथ घुटने में सूजन दिखने लगे और दबाने एक इंच तक गड्ढा बन जाए
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगे
  • यूरिन में खून आने लगे.
  • यूटीआई इंफेक्शन बार-बार हो
  • नीदं न आने की समस्या हो जाए
  • स्किन में बहुत ज्यादा खुजली या ड्राइनेस नजर आए
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • जी मिचलाना
  • सिरदर्द का लगातार बने रहना.

यह भी पढ़ेंः Kidney Failure: एक्ट्रेस अनाया सोनी की किडनी हुई खराब, ऑर्गन डैमेज से पहले मिलते हैं ये संकेत

अगर आपको ये लक्षण नजर आ रहे तो आप सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से संपर्क कर अपने किडनी की जांच कराएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement