Advertisement

Silent Heart Attack: क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक? जानिए लक्षण और बचने के उपाय

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबकुछ है लेकिन अपने स्वास्थ के लिए लोगों के पास समय नहीं इसलिए हार्ट से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में साइलेंट अटैक की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. आइए जातने है इसके बारे में 

सुमित तिवारी | Oct 11, 2025, 09:49 PM IST

1.साइलेंट अटैक एक जानलेवा बीमारी

साइलेंट अटैक एक जानलेवा बीमारी
1

साइलेंट अटैक एक जानलेवा बीमारी है. इसका मुख्य कारण होता है नसों में कोलेस्ट्रॉल और फैट का जमाव, जिससे ब्लड फ्लो बाधित हो जाता है. एक बात और पुरुषों की तुलना महिलाओं से ये ज्यादातर देखने को मिलता है. 

Advertisement

2.असंतुलित डाइट

असंतुलित डाइट
2

हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, धूम्रपान, अधिक तनाव और असंतुलित डाइट इसके प्रमुख कारण हैं. 40 साल से अधिक उम्र वाले लोग इस बीमारी से ज्यादातर पीड़ित है. 

3.40 बर्ष से अधिक उम्र के लोग

40 बर्ष से अधिक उम्र के लोग
3

ऐसा इसलिए क्योंकि 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, डायबिटीज के मरीज और कम एक्टिव रहने वाले लोग इसका ज्यादा शिकार होते हैं. इन लोगों के लगातार थकान, नींद की कमी, मानसिक तनाव भी बड़ा कारण बन जाता है. 

4.सामान्य और हल्के लक्षण

सामान्य और हल्के लक्षण
4

डॉक्टरों को मुताबिक साइलेंट हार्टअटैक के लक्षण बहुत सामान्य और हल्के होते हैं. इसलिए इन्हे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. इसमें सीने में हल्का दबाव या जलन महसूस हो सकती है, जो सामान्य एसिडिटी या गैस जैसी लगती है.

5.क्या होते है लक्षण

क्या होते है लक्षण
5

इसके अलावा पीठ, गर्दन, जबड़े या कंधे में हल्का दर्द, सांस फूलना, अचानक थकान या नींद में परेशानी जैसे संकेत भी दिख सकते हैं. कई बार पसीना आना, मतली या उलझन महसूस होना भी इस स्थिति का लक्षण हो सकता है.

6.बचाव के उपाय

बचाव के उपाय
6

इसके बचाव के लिए नियमित रूस से ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल की जांच कराते रहे. रोज एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट, तली चीजों से पहरेज, धूम्रपान और शराब का सेवन पूरी बंद करें. पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करने की कोशिश करें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement