Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

TikTok के बाद इंस्टा पर बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं Ullu App की ये एक्ट्रेस, MMS भी हुआ था वायरल

Ullu App की Bold एक्ट्रेस Ankita Dave इन दिनों अपनी इंस्टा Reels को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस Tik Tok और MMS कांड को लेकर भी खबरों में रही हैं.

TikTok के बाद इंस्टा पर बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं Ullu App की ये एक्ट्रेस, MMS भी हुआ था वायरल

Ankita Dave अंकिता दवे 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उल्लू एप (Ullu App) की कई वेब सीरीज में अपने बोल्ड अवतार से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता दवे (Ankita Dave) कभी टिकटॉक (Tik Tok) पर जलवा बिखेरा करती थीं. उनकी पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. अब वो इंस्टा पर अपनी हॉट वीडियोज और रील्स की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं. यहां तक कि उनकी हर फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. अंकिता अपने इसी ग्लैमरस और हॉट लुक्स से इंटरनेट पर छाई रहती हैं. इस कारण उनकी सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

अंकिता दवे कई अडल्ट और एरोटिक फिल्में या सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इन सीरीज में वो जमकर बोल्ड सीन्स देती हैं. यही नहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टा पर उनकी 4.1 मिलियन की फैन फॉलोइंग भी है जो किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है. वो इंस्टा पर अपनी हॉट रील्स शेयर करती रहती हैं जिसके चलते वो लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

अंकिता दवे ने टिकटॉक से अपने करियर की शुरुआत की थी. टिकटॉक पर उनके वीडियोज काफी वायरल होते थे. टिकटॉक पर भी उनके लाखों फैंस थे. इस वजह से उनको फिल्मों और सीरीज में मौके मिलने लगे. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियो और ऐड्स में नजर आ चुकी हैं. 2020 में आई जिद्द के बाद वो काफी फेमस हो गईं. उन्होंने 2017 में म्यूजिक वीडियो रिश्ता हो ऐसा में काम किया था. 

ये भी पढ़ें: Ullu App की ये हसीना बिखेरती है अपनी बोल्डनेस के जलवे, हर लुक होता है किलर

ये भी पढ़ें: Ullu App की इस एक्ट्रेस ने Hot Videos से बरपाया कहर, कातिलाना अदाओं से नहीं हटेंगी निगाहें

वायरल हुआ था MMS

साल 2017 में अंकिता दावे का एक कथित एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रहीं. एमएमएस को देखकर लोगों ने कहा कि वीडियो में मौजूद लड़की अंकिता दवे ही हैं और उनके साथ मौजूद लड़का कोई और नहीं बल्कि उनका सौतेला भाई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता रातों रात सोशल मीडिया पर छा गईं. इसपर अंकिता ने कभी अपनी छुप्पी नहीं तोड़ी.  

इन Bold सीरीज में आ चुकी हैं नजर 

अंकिता दवे मटकनी के मटके, तेरी खता, खाकी, चिकन करी, सिद्धू, गाची, पाठशाला 2, कंगन और चरमसुख (चौल हाउस-3) में नजर आ चुकी हैं. 

इसके अलावा वो उल्लू एप्प पर की वेब सीरीज श्रृंगारदान को लेकर भी चर्चा में रहीं. ये सीरीज जबरदस्त जादू और रहस्य से भरी हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement