Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा Red Hot अवतार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Bhide Bhai की बेटी Sonu का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस Palak Sindhwani रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बना चुकीं सोनू (Sonu) यानी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, इन पोस्ट के जरिए सामने आ जाता है कि पर्दे पर सीधी-सादी सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस (Palak Sindhwani Glamorus ) हैं. TMKOC फेम पलक के ऐसे ही कुछ फोटोशूट हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर तहलका मचा चुके हैं.

Palak Sindhwani Hot Photo Shoot

पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. उन्हें भिड़े भाई की बेटी 'सोनू' के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया है.

Palak Sindhwani Fan Following

पलक सिंधवानी सोशल मीडिया पर धमाकेदार फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं और उनसे लगातार जुड़ी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं.

Palak Sindhwani Bold Looks

पलक घूमने की शौकीन हैं और अलग-अलग लोकेशन पर जाकर अपनी सीधी-सादी इमेज से अलग बोल्ड और सिजलिंग लुक में दिखाई दे जाती हैं.

Palak Sindhwani Personal Life On Instagram

पलक सिंधवानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर्सनल लाइफ की झलक भी फैंस के साथ साझा करती दिखाई दे जाती हैं.

Palak Sindhwani Insta Reels

पलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इंस्टा रील्स के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनका ये अवतार इंटरनेट पर छाया रहता है.

Palak Sindhwani Red Hot Look

पलक का ये रेड हॉट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका है और वो ऐसे ही कई लुक्स के जरिए इंटरनेट पर आग लगा चुकी हैं.

Palak Sindhwani Bonding With TMKOC Actors

पलक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के को-एक्टर्स के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं और वो उनके साथ अकसर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती दिख जाती हैं.

Palak Sindhwani In Other Shows

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तो पलक को बहुत पसंद किया गया है. वहीं, अब उनके फैंस जानना चाहते हैं किया वो किसी और प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होने वाली हैं?