टीवी
सौभाग्या गुप्ता | Sep 26, 2022, 10:55 AM IST
1.Raju Srivastava Prayer meet

25 सितम्बर यानी रविवार को मुंबई में राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडस्ट्री के तमाम सितारों और रिश्तेदारों के अलावा राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव भी शामिल हुए.
2.Raju Srivastava Wife Breaks Down In Heavy Tears

राजू श्रीवास्तव की याद में उनके परिवार ने मुंबई में प्रेयर मीट रखी. इस दौरान उनकी पत्नी सबसे ज्यादा भावुक दिखीं. रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया है. सभा में मौजूद लोग उन्हें संभालते हुए नजर आए.
3.Raju Srivastava

इस प्रार्थना सभा में कॉमेडियन कपिल शर्मा और भारती सिंह में पहुंचे. इस दौरान वो दोनों भी काफी इमोशनल नजर आए. नम आंखों से दोनों ने राजू को श्रद्धांजलि दी.
4.Raju Srivastava prayer meet guests

राजू की प्रार्थना सभा में कीकू शारदा राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा में काफी भावुक नज़र आए. कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा अपने पति संकेत भोंसले के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचीं.
5.KK Menon at Prayer meet

राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभी में एक्टर केके मेनन भी पहुंचे.
6.Johnny Lever at Raju Srivastava prayer meet

मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में राजू की प्रेयर मीट रखी गई थी. इसमें जॉनी लीवर भी नजर आए.