टीवी
Utkarsha Srivastava | Jun 21, 2022, 06:58 PM IST
1.Hina Khan Latest Photoshoot

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बेहद हॉट अवतार में दिखाई दे रही हैं.
2.Hina Khan Green Swimsuit

हिना खान अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में ग्रीन रंग के स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस स्विमसूट के साथ एक कलफुल और स्टाइलिश स्कार्फ भी ले रखा है.
3.Hina Khan Sunglass & Hairstyle

हिना खान के इस बीच लुक में उनका काला चश्मा चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हुए हैं जो उन्हें और भी स्टाइलिश बना रहे हैं.
4.Hina Khan Sizzling Photoshoot

इन फोटोज में हिना खान समुंदर के किनारे खड़ी होकर तस्वीरें खिंचवा रही हैं. वो कैमरे के सामने सिजलिंग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं.
5.Hina Khan Stylish Beach Look

हिना खान ने ये तस्वीरें किसी बीच लोकेशन पर ली है जहां पर वो स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. उन्होंने रेत पर जमकर फोटोशूट करवाया.
6.Hina Khan Soaking Up The Sun

हिना खान ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सूरज में पूरी तरह से नहा लो'. उन्होंने इस कैप्शन के साथ सी-बीच वाला इमॉटिकॉन भी शेयर किया है.
7.Hina Khan Fans Going Crazy

एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. यही कारण है कि हिना खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.
8.Hina Khan Boldness Impress Celebs

हिना की इन तस्वीरों पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं लेकिन इसके साथ कई सेलेब्रिटीज भी कमेंट्स के जरिए उनकी बोल्डनेस की तारीफें करते दिख रहे हैं.
9.Hina Khan Glamours Avatar
हिना खान इससे पहले भी अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर इंटरनेट पर लाइमलाइट बटोरती दिखाई दे चुकी हैं.
10.Hina Khan Active On Social Media

हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए अपनी ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करती दिख जाती हैं.