टीवी
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jan 09, 2023, 12:52 PM IST
1.Anupama Plans Romantic Date With Anuj

बीते काफी दिनों से शो पर अनुपमा और अनुज के बीच परेशानियां दिखाई जा रही हैं. वहीं, अब शो में दिखेगा कि किस तरह अपने पति के साथ नई शरुआत करने के लिए अनुपमा एक रोमांटिक डेट प्लान करती है.
2.Anupamaa Intimate Scene

इसी रोमांटिक डेट पर ऐसा कुछ होने वाला है जो पहले कभी इस शो पर देखने को नहीं मिला है. पहली बार अनुज और अनुपमा के बीच इंटीमेट सीन दिखाए जाएंगे.
3.Anupamaa Kissing Scene

अनुपमा में दिखाए जा रहे MAan के इंटीमेट सीन में दोनों का एक पैशनेट किसिंग सीन भी देखने को मिलेगा, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
4.Anupamaa Fans Going Crazy

वायरल हो रही तस्वीरों और फोटोज में अनुपमा और अनुज की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस काफी एक्साइडेट हो गए हैं. कईयो का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि दोनों की कैमिस्ट्री इतनी सिजलिंग लग सकती है.
5.MAan Most Romantic Onscreen Jodi

MAan के फैंस ने अनुज-अनुपमा को टीवी की सबसे रोमांटिक जोड़ी घोषित कर दिया है. सभी ने मेकर्स से दोनों की ऐसी ही कैमिस्ट्री और भी दिखाने की डिमांड की है.
6.Anupamaa Written Update

अनुपमा ने शो में अनुज के साथ अपने रिश्ते को फ्रेश स्टार्ट देने के लिए डेट तो प्लान कर ली है. वहीं, अब देखना होगा कि वो जितनी उम्मीदें लगाकर बैठी है उस पर अनुज का रिएक्शन क्या होगा. शो के पिछले एपिसोड्स को देखा जाए तो इस डेट में कोई ट्विस्ट जरूर आएगा.