Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shweta Tiwari को ऑनस्क्रीन पति पर आया गुस्सा, सबके सामने कर डाली कुटाई

Shweta Tiwari ने एक वीडियो खुद शेयर किया है जिसमें वो अपने को-स्टार Manav Gohil की कुटाई करती दिखाई दे रही हैं.

Latest News
Shweta Tiwari को ऑनस्क्रीन पति पर आया गुस्सा, सबके सामने कर डाली कुटाई

Shweta Tiwari, Manav Gohil: श्वेता तिवारी, मानव गोहिल

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने शो 'अपराजिता' (TV Show Aparajita) की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) नजर आ रहे हैं. दोनों की ये जोड़ी फैंस को खूब भा रही है. वहीं, हाल ही में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें श्वेता तिवारी, मानव को सबसे सामने पीटती दिखाई दे रही हैं. श्वेता का गुस्सा देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं. वीडियो में इसका जवाब भी मिल गया है कि श्वेता को आखिर गुस्सा क्यों आया है?

Shweta Tiwari ने फेंक कर मारा डिब्बा

दरअसल, हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता, मानव के साथ इंस्टा रील बनाती दिखाई दे रही हैं. दोनों रील के लिए कुछ सवालों का जवाब एक साथ दे रहे हैं. वहीं तीसरे सवाल पर मानव ने कुछ ऐसा कह दिया कि श्वेता आगबबूला हो गईं और सामने रखा डिब्बा मानव को फेंककर मार दिया.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari Birthday: मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं..., जब बुरी फंसी थीं एक्ट्रेस

क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो में पहला सवाल था कि- 'क्या आप दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं'? जिसके जवाब दोनों कहते हैं 'नहीं'. दूसरे सवाल में पूछा जाता है कि- 'क्या आप पहले साथ काम कर चुके हैं'? इस पर दोनों कहते हैं, 'हां'. तीसरा सवाल था- 'क्या आप दोनों एक-दूसरे के पसंदीदा सह-कलाकार हैं'? इस पर श्वेता तो हां कहती हैं लेकिन मानव ना कह देते हैं. इस बात पर श्वेता को गुस्सा आ जाता है और वो मानव की टिश्यू बॉक्स से कुटाई कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- दो महीने भी नहीं हुए थे और एकता कपूर ने मुझे... जब स्ट्रगल के सवाल पर Shweta Tiwari ने किया था खुलासा

Manav Gohil के लिए बर्थडे पोस्ट

ये वीडियो असल में एक मजाक भर ही है और ये मानव को बर्थडे विश करने का श्वेता तिवारी का स्पेशल तरीका है. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरे पसंदीदा को-स्टार और मेरे पसंदीदा इंसान को हैप्पी बर्थडे! मानव गोहिल जा बेटा तेरा बर्थडे है तो जाने दिया...!'. बता दें कि मानव ने 'कहानी घर घर की', 'शादी मुबारक', 'सीआईडी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement