Advertisement

Shehnaaz Gill: सक्सेस पाते ही बदल गईं शहनाज? नहीं हो यकीन तो देखें ये वीडियो

Shehnaaz Gill रियलिटी शो Bigg Boss में नजर आई थीं. शो में लोगों ने एक्ट्रेस की एक्टिवीटी को काफी पसंद किया था और वह रातोंरात स्टार बन गईं

Latest News
Shehnaaz Gill: सक्सेस पाते ही बदल गईं शहनाज? नहीं हो यकीन तो देखें ये वीडियो

Shehnaaz Gill : शहनाज गिल

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर आए दिन शहनाज गिल ट्रेंड करती हैं. शहनाज गिल हाल ही में अपने रवैये और अहंकार के लिए ट्रोल हो गई हैं. शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने फैंस के प्रति रवैया दिखाने के लिए शहनाज को काफी ट्रोल किया गया था. वायरल वीडियो में, शहनाज गिल सेट से अपने वैनिटी मैन की ओर लौट रही थीं, तभी पापाराजी ने उनसे तस्वीरें मांगीं. शहनाज ने कहा कि वह इसे बाद में करेंगी क्योंकि वह अभी काम कर रही हैं. हालांकि, पापाराजी ने शहनाज से यहां तक ​​पूछा कि वह कैसी हैं. जिस पर, अभिनेत्री ने पीछे मुड़कर कहा कि अगर वह ठीक नहीं होती है, तो क्या वे उनके लिए दवा लाएंगे?

यह एक तरफ लोगों की नजरों में आते ही कुछ लोगों ने उनके वन लाइनर की तारीफ की. इस बीच लोगों का एक खास वर्ग निराश है. एक यूजर ने लिखा, 'ओह कितना बदल गई... अभिमानी', वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब इतना भी नहीं बोलना चाहिए'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद असभ्य'. एक अन्य ने कहा, 'ओवर एक्टिंग का 50 रुपया कट गया'.

ये भी पढ़ें - Shehnaaz Gill की क्यूटनेस के पाकिस्तान में भी हैं दीवाने, इस पाक एक्ट्रेस ने बरसाया प्यार

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by instabuzz (@instabuzz09)

ये भी पढ़ें - Shehnaaz Gill लालबाग चा राजा के दर्शन करने पहुंची, सिद्धार्थ शुक्ला भी रहे 'साथ'

वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज ने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की. बाद में उन्होंने 2019 में काला शाह काला और डाका में एक्टिंग की. शहनाज गिल एक शानदार सिंगर भी. शहनाज को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ 'हौंसला रख' में देखा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement