Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Live दिखाया जाएगा Karan Mehra-Nisha Rawal Divorce? एक्टर की बात सुनकर चौंक जाएंगे

Karan Mehra ने Nisha Rawal संग तलाक को लेकर कहा है कि वो अपने Divorce को Live Stream करवाना चाहते हैं.

Latest News
Live दिखाया जाएगा Karan Mehra-Nisha Rawal Divorce? एक्टर की बात सुनकर चौंक जाएंगे

Karan Mehra, Nisha Rawal Divorce: करण मेहरा, निशा रावल का तलाक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर कपल करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. निशा ने कुछ समय पहले अपने पति करण पर बेवफाई और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद करण ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया था लेकिन करण को 2021 के मई महीने में गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं, दोनों की तलाक (Divorce) की प्रक्रिया काफी पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन अब करण मेहरा ने अपने तलाक को लाइव स्ट्रीम (Divorce Live Stream) किए जाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपना झगड़ा जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस से कंपेयर किया है.

जॉनी डेप और एंबर हर्ड के की तुलना

करण मेहरा ने आरजे सिद्धार्थ खन्ना से बातचीत के दौरान कहा कि वो एंबर हर्ड और जॉनी डेप की तरह अपना तलाक लाइव दिखाना चाहते हैं. करण ने ये भी कबूल किया कि ऐसा भारत में नहीं हो सकता क्योंकि यहां पर वो सिस्टम नहीं है. उन्होंने कहा- 'भारत में ये नहीं होता. मैंने बस यही नहीं किया, मैं इस सिस्टम में लंबे समय से हूं- केस, ड्राफ्टिंग और वकील... मैंने कई बातें सीखी हैं. यहां पर सिस्टम नहीं है, जहां पर हमें लाइव ट्रायल मिल पाए. मैं ये करना पसंद करूंगा'.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra: अपने ही बेटे की हत्या करने वाला था ये एक्टर? कहा- पता नहीं अब वो...

मैंने खुद लिए 1500 पेज

करण मेहरा ने कहा- 'मैं लाइव ट्रायल पसंद करूंगा क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. मैंवे 1500 पेज जमा किए हैं और उन सभी को मैंने खुद लिखा है और ऐसे वक्त में जब मेरे पास कोई जरिया नहीं था, घर पर भी कोई पेपर नहीं था जिससे मैं अपने ड्राफ्ट में शामिल कर पाता'.

ये भी पढ़ें- Nisha Rawal-Karan Mehra का तलाक बना 'तमाशा', एक्ट्रेस ने दुखी होकर पति को दिया ये मैसेज

Karan Mehra- Nisha Rawal की कहानी

बता दें कि करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल की मुलाकात 2008 में शो 'हंसते-हंसते' के सेट पर हुई थी. उस वक्त करण असिस्टेंट स्टाइलिस्ट थे और निशा उस शो पर लीड एक्ट्रेस थीं. इसी शो पर दोनों दोस्त बने और फिर प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी. अब दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम काविश मेहरा है. दोनों इस बच्चे की कस्टडी के लिए भी लड़ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement