Advertisement

The Kapil Sharma Show छोड़ने पर Sunil Pal ने लिया कृष्णा अभिषेक को आड़े हाथ, बोले - वही B,C ग्रेड...

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) छोड़ने से पहले, कुछ अन्य कॉमेडियन ने भी कपिल के साथ उनके शो में हिस्सा लिया और बाद में उनके शो को छोड़ दिया. इनमें सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का नाम भी शामिल है.

Latest News
The Kapil Sharma Show छोड़ने पर Sunil Pal ने लिया कृष्णा अभिषेक को आड़े हाथ, बोले - वही B,C ग्रेड...

Sunil Pal, Kapil Sharma and Krushna Abhishek : सुनील पाल, कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) शो कुछ दिनों बाद ही छोटे पर्दे पर नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जबकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो के ज्यादातर पुराने कलाकार अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा शो में नए लोगों को भी जोड़ने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. इसके पीछा का कारण कृष्णा की फीस बताई जा रही है, जिसे कॉमेडियन ने बढ़ाने की डिमांड की थी.

अब सोशल मीडिया पर गए एक वीडियो के जरिए कॉमेडियन सुनील पाल ने शेयर किया है कि इस बारे में वह क्या सोचते हैं. बता दें यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के साथियों ने छोड़ा है. कपिल शर्मा का शो छोड़ने वालों में - सुनील ग्रोवर, अली असगर और अन्य कलाकार शामिल हैं. बहरहाल, अपने वीडियो में सुनील पाल ने द कपिल शर्मा शो से अलग होने के लिए कृष्णा अभिषेक की आलोचना की. 

ये भी पढ़ें - Shilpa Shinde संग इस कंटेस्टेंट ने कर दी थी गंदी हरकत, भड़क गए थे Salman Khan

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सुनील पाल ने कृष्णा अभिषेक के कपिल शर्मा के शो से बाहर होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुनील पाल ने, ''मैंने सुना है कि भाई कृष्णा द कपिल शर्मा शो छोड़ रहे हैं. यह शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. आपको अच्छा काम मिल रहा है और पैसों के मामले में भी आप बाहर की कमाई से 100 फीसदी ज्यादा कमा रहे हैं. आप इस शो के बाहर क्या करेंगे? वही कम बजट के सीरियल, बी, सी ग्रेड की फिल्में?”

अपनी बात जारी रखते हुए सुनील पाल ने कृष्णा अभिषेक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं लेकिन कहा, "इन लोगों को क्या होता है? कपिल शर्मा ने उन्हें नाम, शोहरत और पैसा दिया और अंत में लोग उन्हें छोड़कर चले जाते हैं. इससे कपिल को कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ वह सफलता की ओर और पैसे और प्रसिद्धि अर्जित करने की ओर बढ़ता जा रहा है. वैसे भी शुभकामनाएं हैं. जाओ, बाहर जाओ और दिखाओ कि तुम क्या कर सकते हो."

ये भी पढ़ें - Kapil Sharma Show में नहीं नजर आएंगी 'सपना', खुद बताई शो ना करने की वजह 

कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो छोड़ने से पहले, कुछ अन्य कॉमेडियन ने भी कपिल के साथ उनके शो में हिस्सा लिया और बाद में उनके शो को छोड़ दिया. इनमें सुनील ग्रोवर का नाम शामिल है. एक बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौटते समय शर्मा फ्लाइट में सुनील और कपिल का झगड़ा हो गया, जिसके बाद से ये दोनों साथ काम नहीं करते हैं.

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का प्रीमियर 10 सितंबर को होगा. यह शो सोनी टीवी पर वीकेंड पर रात 9:30 बजे दिखाया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement