Advertisement

Bigg Boss 18: Afreen Khan की हुई घर से छुट्टी, पत्नी Sara ने रो-रो कर मांगी इन कंटेस्टेंट से माफी

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस शनिवार का वार एपिसोड (Shanivaar Ka Vaar) में अरफीन खान ( Arfeen Khan) को शो से बाहर कर दिया गया और इसके बाद उनकी पत्नी सारा (Sara Arfeen Khan) का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

Latest News
Bigg Boss 18: Afreen Khan की हुई घर से छुट्टी, पत्नी Sara ने रो-रो कर मांगी इन कंटेस्टेंट से माफी

Arfeen Khan, Sara Arfeen Khan

Add DNA as a Preferred Source

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस शनिवार का वार एपिसोड (Shanivaar Ka Vaar) में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ. दरअसल, कंटेस्टेंट अरफीन खान ( Arfeen Khan) को शो से बाहर कर दिया गया. सबसे कम वोट मिलने के आधार पर माइंड कोच अरफीन को बाहर किया गया है. वहीं, अरफीन के घर से एविक्ट होने के बाद उनकी पत्नी सारा (Sara Arfeen Khan) बुरी तरह से रोने लगी. जब अरफीन बाहर की ओर बढ़ते हैं, तो सारा उन्हें रोते हुए गले लगाती हैं. इसके बाद अरफीन भी भावुक हो जाते हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सारा अरफीन के जाने से काफी हताश हो जाती हैं, जिसके बाद वह अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और ऐलिस कौशिक के पास जाती हैं और उनसे माफी मांगती हैं. दरअसल, सारा के गुस्से के कारण शनिवार के एपिसोड में रोहित शेट्टी ने उन्हें काफी सुनाया था. रोहित ने सारा को लड़कियों के बारे में कमेंट करने और अविनाश के साथ उनके रिश्ते का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगने का सुझाव दिया था. जैसे ही अरफीन घर से बाहर जा रहे होते हैं, तो सारा ईशान और अविनाश के पैरों पर गिर कर माफी मांगती है. यह देखकर घर वाले हैरान रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे Elvish Yadav, एलिस कौशिक की खूब लगाई क्लास

अरफीन ने विवियन को बताया अहंकारी

बाद में शो में रवि किशन की एंट्री होती है और वो संडे रोस्ट एपिसोड को होस्ट करेंगे. अरफीन के घर से बाहर जाने के बाद डीएनए से बात की. अरफीन खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा, '' अविनाश ने बेवकूफ बनकर अच्छा खेला. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि विवियन डीसेना उन्हें पसंद हैं, लेकिन अहंकारी एक्टर नहीं, जिसका रोल वो घर के अंदर निभा रहे हैं. अरफीन रजत दलाल का बहुत सम्मान करते हैं. उनका कहना है कि रजत ईमानदार है और जीत का हकदार है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की शूटिंग पर वापस लौटे Salman Khan, आते ही लगाई घरवालों की क्लास

अरफीन ने घर के कंटेस्टेंट पर कही ये बात

इस दौरान उन्होंने डिसग्रेस शख्स के लिए अरफीन ने अविनाश का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वह हर चीज के लिए अपमानजनक हैं. अरफीन ने कहा कि ईशा और ऐलिस कौशिक का इस गेम में कोई योगदान नहीं है और वे केवल अविनाश के सहायक बने हुए हैं. अविनाश को हटाओ, ये दोनों क्या कर रहे हैं वहां? उन्होंने विवियन के लिए कहा कि वह मूर्ख है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जगह पर तजिंदर सिंह बग्गा को बाहर किया जाना चाहिए था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement