Advertisement

Bigg Boss 18: शो से Sara Arfeen Khan का पत्ता होगा साफ? आपा खोकर फेंकने लगीं चीजें, Video वायरल

Bigg Boss 18, Bigg Boss 18 latest updates, Bigg Boss 18 latest news, Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan, sara arfeen khan

Latest News
Bigg Boss 18: शो से Sara Arfeen Khan का पत्ता होगा साफ? आपा खोकर फेंकने लगीं चीजें, Video वायरल

Bigg Boss 18 Sara Arfeen Khan

Add DNA as a Preferred Source

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रोज किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवाद देखने को मिलता है. आए दिन कोई ना कोई कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान गुस्से में नजर आईं. आलम ये रहा कि वो आपा खो बैठीं और चीजें फेकने लगीं. उन्होंने रोते हुए ये तक कहा कि वो यहां नहीं रहना चाहती और घर जाना चाहती हैं. ऐसे में वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान उनको लेकर क्या फैसला लेंगे ये तो वक्त ही बताएगा.

शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लाइफ कोच अरफीन खान की बीवी सारा अरफीन खान अपना आपा खोती नजर आएंगी. वीडियो देख लोगों का कहना है कि सारा ने सभी हदें ही तोड़ दी हैं. इसमें सारा को न सिर्फ अपना आपा खोते हुए देखा जा सकता है, बल्कि वो घर में तोड़-फोड़ मचा रही हैं. इतना ही नहीं सारा ने विवियन पर कुछ सामान भी फेंककर मारा है. सभी घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं पर वो कंट्रोल से बाहर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने शो में आते ही इस कंटेस्टेंट की नाक में किया दम, उठाए गेम पर सवाल

इस समय बिग बॉस 18 में काफी ड्रामा बढ़ गया है. करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, कशिश कपूर, चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक और शिल्पा शिरोडकर घर के अंदर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉयलेट गंदा करने के आरोपों पर फूटा Chahat Pandey का गुस्सा, Vivian Dsena को बताया झूठा

वहीं इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है. इनमें चाहत पांडे, सारा अरफिन खान और उनके पति अरफिन खान के अलावा राजनेता तजिंदर बग्गा का नाम शामिल है. देखना होगा कि हफ्ते कौन कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement