Amitabh Bchchan ने पूछा KBC 16 रजिस्ट्रेशन का तीसरा सवाल, आपको पता है दिग्गज खिलाड़ी का नाम?

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 29, 2024, 06:24 PM IST

KBC 16, Amitabh Bachchan: केबीसी 16, अमिताभ बच्चन

Amitabh Bchchan ने Kaun Banega Crorepati 16 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का तीसरा सवाल पूछ लिया है. ये सवाल Tennis के दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ा हुआ है.

छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का अगला सीजन यानी केबीसी 16 (KBC 16) जल्द आने वाला है. इस सीजन के ऐलान के साथ 26 अप्रैल 2024 से  कंटेस्टेंट्स के चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस प्रक्रिया में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan)सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कुछ सवाल पूछते हैं और आए जवाबों के आधार पर कंटेस्टेंट्स का चुनाव किया जाता है. आज होस्ट अमिताभ ने रजिस्ट्रेशन का तीसरा सवाल पूछ लिया है. इस सवाल का जवाब आपको आज यानी 29 अप्रैल की रात 9 बजे से पहले भेजना होगा.

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के लिए जो सवाल पूछा है वो ये है- 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?

इस सवाल के जवाब के लिए चार ऑप्शन्स दिए गए हैं. जो इस तरह है-

A: लिएंडर पेस
B: सोमदेव देववर्मन
C: रामकुमार रामनाथन
D: रोहन बोपन्ना

अगर आप केबीसी की हॉटसीट पर बैठने का सपना देखते हैं तो इस सवाल का जवाब आपको आज रात 9 बजे से पहले भेजना होगा. इसके लिए आपको व्हाट्सएप नंबर 8591975331 पर KBC भेजना है. इसके अलावा आप 5667711 पर एक एसएमएस भी भेज सकते हैं. मैसेज में सही केबीसी उत्तर (A/B/C/D), उनकी उम्र, लिंग (M/F/O) लिखकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बता दें 'कौन बनेगा करोड़पति 16' जुलाई के आखिर या अगस्त महीने की शुरुआत में टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

केबीसी 16 रजिस्ट्रेशन का दूसरा सवाल था-

उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है?
इसके ऑप्शन थे-

A: पान
B: लकड़ी के खिलौने
C: चावल
D: दरी

इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन D- दरी है.


ये भी पढ़ें- एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार नजर आए Amitabh Bachchan, महानायक को देख फैंस की बढ़ी चिंता


'कौन बनेगा करोड़पति 16' रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल था-

श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
इसके चार ऑप्शन्स हैं
A- उत्तर प्रदेश
B- राजस्थान
C- पंजाब
D- बिहार
इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन D- बिहार है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Amitabh Bachchan KBC 16 Kaun Banega Crorepati 16